Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nargis Dutt का दामाद रहा बड़ा सुपरस्टार, 23 सालों तक सिनेमा में किया था राज, अचानक छोड़ी एक्टिंग

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:22 PM (IST)

    Nargis Dutt Son In Law सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री रहीं नरगिस दत्त की आज बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इस खास मौके पर हम आपको उनके सुपरस्टार दामाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इंडस्ट्री में लंबे समय तक राज किया लेकिन बाद में वह अचानक से गायब हो गया।

    Hero Image
    नरगिस दत्त का परिवार (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की मदर इंडिया यानी नरगिस दत्त (Nargis Dutt) को भला कौन भूल सकता है। 1 जून को इस दिग्गज अभिनेत्री की बर्थ एनिवर्सरी (Nargis Dutt Birth Anniversary) मनाई जाती है। इस खास मौके पर उनके एक्टिंग करियर और जीवन के अहम पहलूओं पर खूब चर्चा होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आज हम आपके लिए नरगिस के सुपरस्टार दामाद (Nargis Dutt Son In Law) की अहम जानकारी लेकर आए हैं, जिसने डेब्यू फिल्म से ही इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। 23 साल तक ये एक्टर सिनेमा जगत में एक्टिव रहा, फिर अचानक उसने इंडस्ट्री से मुंह मोड़ लिया। आइए इस लेख में जानते हैं कि नरगिस का दामाद कौन सा अभिनेता है। 

    ये एक्टर है नरगिस दत्त का दामाद

    एक्ट्रेस नरगिस दत्त दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त की पत्नी थीं। उनका तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और बेटा संजय दत्त का नाम शामिल होता है। संजय की दोनों बहनों का नाम प्रिया और नम्रता दत्त है। नरगिस की छोटी बेटी नम्रता की शादी हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ कलाकार और सुनील साहब के अजीज दोस्त राजेंद्र कुमार के बेटे से हुई। उनका बेटा कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्टर कुमार गौरव (Kumar Gaurav) हैं। 

    ये भी पढ़ें- Rajendra Kumar के बेटे ने सिनेमा में मारी थी धांसू एंट्री, बैक टू बैक हिट देने के बाद अचानक हो गया गायब

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    जी कुमार गौरव ही नरगिस दत्त के दामाद हैं। एक समय वह था कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते थे। एक्ट्रेस विजयता पंडित के साथ कुमार की डेब्यू फिल्म लव स्टोरी सुपरहिट रही और इस मूवी ने ही उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    बतौर एक्टर कुमार गौरव ने दो दशक से ज्यादा समय तक फिल्म दुनिया में काम किया। लेकिन 2004 के बाद से उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर लिया और अब बिजनेसमैन के तौर पर एक्टिव हैं। 1984 में नम्रता और कुमार की शादी हुई थी और ये दोनों अब तक अपने शादीशुदा जीवन का आनंद ले रहे हैं। इस कपल की दो बेटियां हैं, जिनके नाम साची और सिया कुमार हैं। 

    कुमार गौरव की फेमस मूवीज

    1981 से लेकर 2004 तक कुमार बतौर एक्टर बॉलीवुड में एक्टिव रहे। इस दौरान उन्होंने कई पॉपुलर मूवीज से फैंस का दिल जीता, जो इस प्रकार हैं-

    • लव स्टोरी

    • नाम

    • स्टार

    • तेरी कसम

    • फूल

    • लवर्स 

    • दिल तुझको दिया

    • कांटे

    ये भी पढ़ें- Raj Kapoor की बेटी से तोड़ी सगाई, Vijayta Pandit की मां के सामने खाई कसम, फिर कर ली संजय दत्त की बहन से शादी