Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Sorry', जेल से रिहा होते ही Allu Arjun ने गिरफ्तारी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जो कुछ हुआ उसके लिए...'

    भगदड़ मामले में गिरफ्तार हुए पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) शनिवार को रिहा हो गए। जेल से बाहर आते ही उन्होंने अपने चाहने वालों को शुक्रिया किया है। साथ ही पीड़िता के परिवारवालों के लिए एक बयान दिया है। मामले पर एक्टर ने पहली बार अपना रिएक्शन देकर फैंस के दिलों में ठंडक पहुंचाई है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 14 Dec 2024 09:46 AM (IST)
    Hero Image
    अल्लू अर्जुन ने जेल से निकलते ही मांगी माफी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। शनिवार को अभिनेता को अंतरिम बेल मिलने के बाद रिहा कर दिया गया। जेल से निकलते ही अभिनेता ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने सॉरी बोलते हुए पीड़िता के परिवार को लेकर बयान दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 4 दिसंबर को पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में आए थे। अपने फेवरेट स्टार को देखते ही उनके दर्शक बेकाबू हो गए और भगदड़ के चलते एक महिला की मौत हो गई थी। पीड़िता के परिवार ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। 13 दिसंबर को इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में पीड़िता के परिवार ने अभिनेता को रिहा करने की मांग की थी।

    जेल से बाहर आकर बोले अभिनेता

    अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ही लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था लेकिन हाई कोर्ट ने 50 हजार के पर्सनल बॉन्ड के तहत अंतरिम जमानत दे दी थी। मगर जेल अथॉरिटीज ने यह कहकर उन्हें शुक्रवार को रिहा नहीं किया कि कागजात उनके पास लेट पहुंचे थे। शनिवार की सुबह अल्लू अर्जुन जेल से बाहर हो गए और अब उन्होंने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

    यह भी पढ़ें- जेल की फर्श पर सोए Allu Arjun, दूसरे कैदियों की तरह हुआ बर्ताव? जमानत के बावजूद रिहा न करने पर लेंगे लीगल एक्शन

    अल्लू अर्जुन ने दिया रिएक्शन

    जेल से निकलते ही अल्लू अर्जुन ने बयान जारी करते हुए पीड़िता के परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं और उस घटना को लेकर माफी मांगी है। अभिनेता ने कहा, "मैं अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद करना चाहता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है।"

    परिवार के साथ उसी थिएटर में जाते थे अल्लू अर्जुन

    अल्लू अर्जुन ने कहा, "हमें परिवार के लिए बेहद दुख है। मैं व्यक्तिगत रूप से हरसंभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा। मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर दुर्घटना हो गई। इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से आकस्मिक था... मैं पिछले 20 वर्षों से उसी थिएटर में जा रहा हूं, और मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं। इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ। यह बहुत ही अफसोस की बात है और हमें इसका खेद है। यह कंट्रोल के बाहर था। "

    मालूम हो कि जैसे ही अल्लू अर्जुन को चंचलगुडा जेल भेजा गया, जेल के बाहर उनके चाहने वालों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था और उन्हें बाहर निकालने की डिमांड करने लगे थे। सोशल मीडिया पर भी 'We Stand With Allu Arjun' ट्रेंड करने लगा था। सेलिब्रिटीज भी अभिनेता के सपोर्ट में बोल पड़े थे। फिलहाल, अल्लू ्अर्जुन के वकील का कहना है कि कोर्ट ऑर्डर्स के बावजूद शुक्रवार को जेल से अभिनेता को रिहा न करने पर वह लीगल एक्शन लेने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' फेम Allu Arjun से जुड़े मामले पर Kangana Ranaut का रिएक्शन, बोलीं- 'हम हाई-प्रोफाइल लोग हैं...'