'मेरे बेडरूम में घुस आई पुलिस...' वायरल हो रहा Allu Arjun की गिरफ्तारी का वीडियो, साथ में दिखीं पत्नी
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मूवी रिलीज से एक दिन पहले प्रीमियर रखा गया था जिसमें एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो गए और भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन पर FIR दर्ज की गई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि हालिया मामले में एक्टर की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल संध्या थिएटर में हुए हादसे वाले मामले में पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एक्टर उस समय जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर थे जब पुलिस धड़धड़ाते हुए उनके घर में घुस आई।
वायरल हो रहा गिरफ्तारी का वीडियो
पुलिस के साथ जाने से पहले अल्लू ने अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को चूमा, अपनी कॉफी खत्म की और पुलिसवालों के साथ चल दिए। लेकिन इस पूरे मामले में एक्टर ने पुलिस के रवैये पर असंतोष जताया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिए जाने के तरीके पर आपत्ति जताते हुए दिखाया गया। वह पुलिस को यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें बेडरूम से ले जाया गया और कपड़े बदलने का भी मौका नहीं दिया गया। इस मामले में गिरफ्तार होने वाले अल्लू अर्जुन चौथे व्यक्ति हैं।
#Arrest @alluarjun video pic.twitter.com/U1B5d6wa9D
— devipriya (@sairaaj44) December 13, 2024
यह भी पढ़ें: Allu Arjun Controversy: भगदड़ मामले में गिरफ्तार 'पुष्पाराज', इन विवादों में भी फंस चुके हैं अल्लू अर्जुन
साथ में दिखाई दिए पिता और पत्नी
उनकी गिरफ्तारी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें उनके साथ उनकी वाइफ अल्लू स्नेहा रेड्डी, भाई अल्लू शिरीष और पिता अल्लू अरविंद भी दिख रहे हैं। वीडियो में अल्लू कॉफी पी रहे हैं। पुलिस ने उन्हें अरेस्ट करने से पहले उनकी कॉफी खत्म होने का इंतजार किया। एक अन्य वीडियो में उन्हें पुलिसवालों से कहते हुए सुना जा सकता है। अल्लू कहते हैं, 'आपने मेरी बात का मान नहीं रखा सर। मैंने आपसे बस इतना कहा कि मुझे कपड़े बदल लेने दीजिए और मेरे साथ किसी एक आदमी को भेज दो। आपका मुझे गिरफ्तार करना गलत नहीं लेकिन मेरे बेडरूम तक घुस आना गलत था। अल्लू अर्जुन का गांधी हॉस्पिटल से मेडिकल टेस्ट करवा लिया गया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पुष्पा 2 की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रीमियर रखा गया था। अल्लू अर्जुन भी उस वक्त वहां मौजूद थे। एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां पर भीड़ बढ़ने लगी और भगदड़ मच गई। इस दौरान रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
महिला के परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले संध्या थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो संदेश जारी कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने का वादा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।