Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhampatty Rangaraj: सात फेरे लेने के कुछ घंटों बाद ही प्रेग्नेंसी अनाउंस कर चर्चा में आया ये सेलेब्रिटी कपल, पहली पत्नी से नहीं लिया तलाक?

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:20 PM (IST)

    साउथ इंडियन एक्टर और कमाल के शेफ माधमपट्टी रंगराज अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट जॉय क्रिजिल्दा के साथ सात फेरे लिए। लेकिन चर्चा सिर्फ शादी के कारण नहीं बल्कि शादी की पोस्ट करने के कुछ ही घंटों बाद प्रेग्नेंसी अनाउंस करने की है।

    Hero Image
    एक्टर madhampatty rangaraj ने की दूसरी शादी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता-शेफ माधमपट्टी रंगराज ने हाल ही में स्टाइलिस्ट जॉय क्रिजिल्दा से शादी करके सुर्खियां बटोरीं। दरअसल यह उनकी दूसरी शादी है, वहीं नेटिजन्स यह बात हैरान कर रही है कि शादी की तस्वीरें पोस्ट करने के कुछ घंटों के बाद ही जॉय ने प्रेग्नेंसी की घोषणा करके सबको चौंका दिया। लेकिन असल विवाद तब खड़ा हुआ जब रंगराज की पहली पत्नी श्रुति रंगराज ने दावा किया कि वे अभी भी कानूनी रूप से विवाहित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर माधमपट्टी रंगराज और जॉय की यह शादी खूब ट्रेंड कर रही है। जॉय क्रिजिल्दा ने हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की। उन्होंने रंगराज के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 2025 में बच्चा आ रहा है। हम प्रेग्नेंट हैं। गर्भावस्था का छठा महीना"।

    View this post on Instagram

    A post shared by J Joy (@joycrizildaa)

    यह भी पढ़ें- Saiyaara नहीं, ये है 2025 की मोस्ट रेटेड मूवी, IMDb ने दे डाली 9.8 रेटिंग... कमाई में भी उड़ा दिया गर्दा

    इससे पहले, जॉय ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि उन्होंने रंगराज से एक मंदिर में शादी कर ली है, जहां दोनों साथ दिखाई दिए थे। दिलचस्प बात यह है कि एक्टर-शेफ पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली शादी से उनके दो बच्चे भी हैं।

    पहली पत्नी से नहीं हुआ तलाक

    माधमपट्टी रंगराज की पहली पत्नी श्रुति रंगराज कोयंबटूर, तमिलनाडु की एक वकील हैं. जिन्होंने अब तक सोशल मीडिया पर अपने बेटों और पति के साथ तस्वीरें पिन की हुई हैं। यह अभी भी कंफर्म नहीं है कि क्या इस कपल का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है, क्योंकि श्रुति ने अभी भी अपने इंस्टाग्राम पर रंगराज के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस शादी पर उनकी ओर से कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by J Joy (@joycrizildaa)

    कौन हैं माधमपट्टी

    जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि माधमपट्टी रंगराज एक जाने-माने अभिनेता और शेफ हैं जिन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्मों में अपनी शुरुआत मेहंदी सर्कर से की थी जो 2019 में आई। इसके साथ ही रंगराज ने कूकू विद कोमेल जैसे टेलीविजन शो में जज की भूमिका भी निभाई है। उन्होंने 1999 में अपनी पाककला की शुरुआत की थी, उसके बाद बेंगलुरु में एक रेस्टोरेंट खोला। बाद में, वे अपने होमटाउन माधमपट्टी लौट आए, जहां उन्होंने फिल्म क्रू के लिए कैटरिंग का काम शुरू किया और 400 से ज्यादा शादियों में खाना परोसा, जिसमें अभिनेता कार्थी की शादी भी शामिल थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shruthi Rangaraj (@shruthi_rangaraj)

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Review: पौराणिक कथाओं का शानदार चित्रण, विष्णु भगवान के 10 में से चौथे अवतार की कहानी