Brahmastra : Alia Bhatt ने शूट किया Ranbir Kapoor की ट्रेनिंग का ये वीडियो, VIRAL
Ranbir kapoor Shiv session Video Brahmastra के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर ट्रेनिंग लेते नजर आ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir kapoor Shiv session Video : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं। रणबीर इस फिल्म के लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं। फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ट्रेनर Ido Portal के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं Ido Portal उन्हें कुछ समझाते हुए दिख रहे हैं।
अयान ने इस सेशन को ‘शिवा सेशन’ का नाम दिया है। अयान मुखर्जी के इस वीडियो से इतना तो पता चल रहा है कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल बर्लिन में चल रही है। वैसे आपको बता दें कि इस वक्त आलिया भट्ट और रणबीर के इश्क के चर्चे भी हर तरफ हैं। दोनो को अक्सर साथ में देखा जाता है। आलिया तो कई बार ये जाहिर भी कर चुकी हैं कि वो रणबीर को कितना पसंद करती हैं।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं हाल में ये खबर भी सामने आई है कि रणबीर और आलिया फिल्म की शूटिंग के बीच में से कुछ समय निकालकर यूरोप घूमने गए हैं। दोनों काफी वक्त से साथ में एक अच्छा टाइम स्पैंड करना चाह रहे थे। इसीलिए दोनों यूरोप घूमने निकल पड़े हैं। इसके अलावा दोनों लेक कोमो भी जाएंगे। वैसे आपको बता दें कि लेक कोमो वही जगह है जहां रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी की थी।
View this post on Instagram
Adventure (of a Lifetime) 💥 #uptonogood #londondiaries #brahmastra
View this post on Instagram
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।