Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt ने राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग से शेयर कीं खूबसूरत यादें, राहा की क्यूटनेस पर अटकीं फैंस की निगाहें

    राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में Alia Bhatt और Ranbir Kapoor अपनी लाडली राहा के साथ पहुंचे थे। कपल मुंबई लौट आया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें के जरिए खूबसूरत यादें शेयर की हैं। पहली फोटो में आलिया और राहा को एक साथ देख फैंस गदगद हो गए हैं। देखिए तस्वीरें।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 04 Mar 2024 06:20 PM (IST)
    Hero Image
    आलिया भट्ट ने शेयर कीं यादगार फोटोज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt-Raha Kapoor Photo: बी-टाउन के चर्चित कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 6 नवंबर 2022 एक बेटी के माता-पिता बने थे। कपल ने अपनी बच्ची का नाम राहा कपूर (Raha Kapoor) रखा है। रणबीर तो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन आलिया अक्सर फैमिली पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट यूं तो एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं, लेकिन जब बेटी की बात आती है तो वह कम फोटोज शेयर करती हैं। कुछ समय पहले रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी राहा का चेहरा दुनिया को दिखाया था। अब आखिरकार आलिया ने अपनी लाडली का फेस रिवील के साथ पहली बार फोटो शेयर की है।

    राहा के साथ आलिया की मस्ती

    आलिया और रणबीर की लाडली राहा बी-टाउन की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं, जिनकी क्यूटनेस पर लाखों लोग फिदा हैं। अब सोशल मीडिया पर राहा की अपनी मॉम आलिया के साथ एक क्यूट फोटो वायरल हो रही है। गंगूबाई काठियावाड़ी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में वह अपनी बेटी के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।

    Alia Bhatt

    इस तस्वरी में आलिया भट्ट को अपनी लाडली के साथ जंगल थीम्ड ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए देखा जा सकता है। आलिया ने बेटी को गोद में लेकर पोज दिया और दोनों मुस्कुराती हुई बहुत प्यारी लग रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Anant Ambani के साथ Raha की चिट-चैट जीत लेगी आपका दिल, मॉम Alia Bhatt की गोद में दिखीं लाडली; देखिए वीडियो

    ननद के साथ आलिया ने करवाया मेकअप

    एक फोटो में आलिया भट्ट को अपने पति रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक पोज देते हुए देखा जा सकता है। एक में वह अपना एथनिक लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। आलिया ने करीना कपूर के साथ मेकअप करवाते हुए फोटो शेयर की है। एक में वह ब्लू कलर के आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं। आखिरी फोटो में आलिया और करीना की रॉयल लुक में तस्वीर फैंस का दिल चुरा रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    आलिया भट्ट की सभी तस्वीरें बहुत खूबसूरत और खास हैं, लेकिन लोगों का दिल राहा की क्यूटनेस पर आ गया है। पूरा कमेंट बॉक्स सिर्फ राहा और आलिया की क्यूट फोटो की तारीफ में भर गया है। हर कोई सिर्फ उनकी ही तारीफ कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Love And War के लिए Sanjay Leela Bhansali ने कसी कमर, जानें- कब से होगी आलिया, रणबीर-विक्की के फिल्म की शूटिंग?