Anant Ambani के साथ Raha की चिट-चैट जीत लेगी आपका दिल, मॉम Alia Bhatt की गोद में दिखीं लाडली; देखिए वीडियो
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार Nayanthara को लेकर पिछले काफी समय से खबर आ रही थी कि शायद उनके और उनके पति Vignesh Shivan के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। हालांकि ऐसी अफवाहों के बीच अब विग्नेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसने सबकुछ साफ कर दिया है। अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाने के लिए विग्नेश का पोस्ट काफी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Party: अंबानी परिवार में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग पार्टी की धूम है। सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग फंक्शन से तमाम वीडियोज और तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इस बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाडली राहा का एक वीडियो इंटरनेट पर सभी का दिल जीत रहा है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा (Raha) बी-टाउन की चर्चित स्टार किड्स की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। डेढ़ साल की राहा की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले बेताब रहते हैं। वह अपने मॉम-डैड के साथ राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में गई हैं, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है।
अनंत अंबानी के साथ राहा का वीडियो
सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो अपलोड होते ही वायरल हो रहा है। क्लिप में मम्मा आलिया की गोद में राहा होने वाले दूल्हेराजा अनंत अंबानी के साथ बात करती नजर आ रही हैं। अनंत बेबी राहा का हाथ पकड़कर उनके साथ बात कर रहे हैं। बाद में राहा अपना मुंह घुमा लेती हैं।
View this post on Instagram
राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग के दूसरे दिन एनिमल थीम्ड पार्टी थी। इस दौरान सभी ने एनिमल थीम्ड ड्रेसेस कैरी किए थे। राहा भी एनिमल थीम्ड ड्रेस में क्यूट लग रही थीं। वह आलिया और अनंत को ट्विन कर रही थीं। एक वीडियो में आलिया की लाडली का चेहरा भी दिखाई दे रहा है। दो चोटी में राहा क्यूट लग रही हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Jeh भैया की बर्थडे पार्टी में पहुंची Raha Kapoor, पापा Ranbir की गोद में आईं नजर
फैंस ने लुटाया अनंत और राहा पर प्यार
वीडियो वायरल होते ही लोग अनंत और राहा पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "क्या मीटअप है।" एक ने कहा, "यह तीनों फैमिली लग रहे हैं गोलू मोलू।" एक ने दोनों के वीडियो को क्यूट बताया। इसी तरह लोग उनके वीडियो को पसंद कर रहे हैं और अनंत को अच्छा इंसान बता रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।