Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love And War के लिए Sanjay Leela Bhansali ने कसी कमर, जानें- कब शुरू होगी आलिया, रणबीर-विक्की की फिल्म?

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 05:45 PM (IST)

    Sanjay Leela Bhansali ने कुछ समय पहले ही अपनी आगामी फिल्म Love And War की घोषणा की थी। इस फिल्म में विक्की कौशल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    लव एंड वॉर को लेकर आया बड़ा अपडेट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Love And War: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की गिनती देश के दिग्गज फिल्म निर्देशकों में की जाती है। दर्शकों को भंसाली की फिल्मों पर पूरा यकीन होता है, चाहे वह ऐतिहासिक मूवीज हों या फिर रोमांटिक ड्रामा। गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद एक बार फिर निर्देशक एक बड़ी फिल्म लाने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय लीला भंसाली ने कुछ समय पहले ही अपनी आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' की घोषणा की थी। यह फिल्म विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे सितारों से सजकर तैयार होगी। जिस घड़ी निर्देशक ने फिल्म की अनाउंसमेंट की है, उसी समय से इसको लेकर दर्शकों के बीच बहुत उत्सुकता है।

    लव एंड वॉर की शूटिंग पर बड़ा अपडेट

    'लव एंड वॉर' की घोषणा के बाद से ही दर्शक इसको लेकर एक-एक अपडेट पाने के लिए बेकरार हैं। एक हालिया रिपोर्ट में फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मिड-डे की रिपोर्ट में बताया गया है कि आखिर संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया, विक्की और रणबीर फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर महीने से शुरू कर सकते हैं।

    Love And War Movie

    यह भी पढ़ें- 'आप हीरामंडी के रियल डायमंड हैं...', Sanjay Leela Bhansali के जन्मदिन पर सोनाक्षी ने दिखाई सीरीज की BTS फोटो

    क्यों शूटिंग शुरू होने में लग रहा टाइम?

    संजय लीला भंसाली के चाहने वाले अच्छे से वाकिफ होंगे कि निर्देशक की फिल्मों का सेट कितना आलीशान होता है। ऐसे में वह अपनी आगामी फिल्म के सेट को तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अभी फिल्म के लिए आर्ट और डिजाइन पर ध्यान दिया जा रहा है। शूट से पहले सेट की प्रतिकृतियां बनाई जाएंगी और भंसाली से मंजूरी के बाद सेट का निर्माण किया जाएगा। पूरी तरह सेट तैयार होने के बाद ही स्टार कास्ट शूट शुरू कर सकते हैं।

    कब रिलीज होगी लव एंड वॉर?

    रणबीर कपूर, आलिया और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'लव एंड वॉर' दिसंबर 2025 में रिलीज होगी। रणबीर इन दिनों अपनी पौराणिक फिल्म 'रामायण' (Ramayan) की शूटिंग कर रहे हैं। दूसरी ओर आलिया 'जिगरा' को सिनेमाघरों में उतारने की तैयारी में हैं, वहीं विक्की 'छावा' के शूट में बिजी हैं।

    यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने की Rashmika Mandanna की तारीफ, 'छावा' एक्ट्रेस के लिए कही ये बात