Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब Alia Bhatt के इंस्टाग्राम पर नहीं दिखेंगी लाडली Raha Kapoor की फोटोज, इस वजह से लिया फैसला?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 01 Mar 2025 05:31 PM (IST)

    आलिया भट्ट और उनकी बेटी को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया से बेटी राहा की सारी फोटोड डिलीट कर दी हैं।

    Hero Image
    आलिया भट्ट ने हटाईं राहा की सभी तस्वीरें (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt Removes Raha Photos: बॉलीवुड के मशहूर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आलिया की बेटी की क्यूटनेस का हर कोई दीवाना रहता है। फैंस भी अभिनेत्री की बेटी की एक झलक देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। मगर अब आलिया ने बेटी राहा कपूर की सभी फोटोज को जिन्हें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था उनको हटा दिया है। एक्ट्रेस के ऐसा करने से लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक हटाई बेटी राहा की फोटोज

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) अभी 3 साल की ही हैं। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। राहा कपूर की हर एक तस्वीर और वीडियोज जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आते है उसकी एक झलक के लिए फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं। मगर अब एक्ट्रेस के उठाए कदम के बाद लग राहा की फोटोज सोशल मीडिया पर जल्दी सामने नहीं आने वाली है।

    Photo Credit- Instagram

    दरअसल, एक्ट्रेस आलिया ने अपने इंस्टा हैंडल पर राहा के साथ जितनी भी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें अनंत-राधिका अंबानी की शादी, या पेरिस ट्रिप या क्रिसमस पार्टी की तस्वीरें, जिनमें भी राहा नजर आ रही थीं, सबको डिलीट कर दिया है। एक्ट्रेस ने उन सभी फोटोज को हटा दिया है जिनमें राहा का फेस दिख रहा था।

    ये भी पढ़ें- 'कोई माई का लाल मुझे और...', Govinda से तलाक की अफवाहों पर Sunita Ahuja ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो वायरल

    बेटी की प्राइवेसी के कारण उठाया ऐसा कदम?

    सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम हैंडल से राह कपूर की सारी तस्वीरें प्राइवेसी की वजह से हटाई हैं। रेडिट पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आलिया और रणबीर ने पैपराजी से अनुरोध किया है कि वो राहा की तस्वीरें लेना बिल्कुल बंद कर दें। इससे पहले करीना कपूर खान सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पैपराजी से उनके बेटों की फोटोज न लेने का अनुरोध किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री के इस फैसले का उनके फैंस सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सच कहूं तो यह एक अच्छा फैसला है और अब मुझे उम्मीद है कि पैपराजी इस बात को समझेंगे और उन्हें हर समय परेशान करना बंद करेंगे, बच्चों की प्राइवेसी और माता-पिता के फैसले का सम्मान करेंगे।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट

    आलिया भट्ट को आखिरी बार जिगरा में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ वेदांग रैना नजर आए थे। जिगरा में आलिया भट्ट ने एक बहन का किरदार निभाया था जो अपने भाई को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होती है। एक्ट्रेस फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वो स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं और जल्द ही फिल्म अल्फा में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी दिखाई देंगी। 

    ये भी पढ़ें- 'मिटेंगी दूरियां या टूटेंगे दिल...' Nadaaniyan का ट्रेलर हुआ रिलीज, शर्त से शुरू हुए रिश्ते का क्या होगा अंजाम?