Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia-Ranbir Daughter: राहा को दुनिया की नजरों से बचा कर रखना चाहते हैं आलिया-रणबीर, पैपराजी से की ये गुजारिश

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 10:42 AM (IST)

    Alia-Ranbir Daughter Raha आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी की एक झलक देखने के लिए इस कपल के फैंस की आंखें तरस रही हैं। अब लगता है कि इनका इंतजार और बढ़ने वाला है क्योंकि आलिया-रणबीर राहा को दुनिया की नजरों से बचा कर रखना चाहते हैं।

    Hero Image
    Alia Bahtt Ranbir Kapoor, Alia Ranbir daughter Raha, Raha Photos, Raha First look

    नई दिल्ली, जेएनएन। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में 6 नवंबर, 2022 को एक बच्ची के माता-पिता बने। उन्होंने जल्द ही ऐलान किया कि कपूर परिवार की इस लाडली का नाम राहा है।  राहा के जन्म के बाद से ही यह कपल अपनी बेटी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव रहा है। कुछ दिन पहले, उसके साथ मुंबई की सड़कों पर टहलते हुए स्पॉट किया गया। अब पैपराजी के साथ एक मुलाकात में, रणबीर और आलिया ने मीडिया और फोटोग्राफरों से राहा की तस्वीरें क्लिक ना करने की गुजारिश की है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहा के चेहरा दुनिया को नहीं दिखाना चाहते आलिया-रणवीर

    रणबीर ने कहा कि कम से कम शुरुआती सालों में तो वे उसे लेकर काफी प्रोटेक्टिव होना चाहते हैं। बाद में, जब राहा बड़ी हो जाएगी तब डिसाइड करेंगे कि वो सोशल मीडिया पर रहना चाहती है या नहीं। पर फिलहाल तो पेरेंट्स के तौर पर आलिया-रणबीर ही बेटी के लिए फैसला लेना चाहते हैं।  आलिया ने आगे कहा कि, वे पूरी तरह से समझते हैं कि पैपराजी सिर्फ अपना काम कर रहे हैं, लेकिन इस समय राहा सिर्फ एक छोटी बच्ची है, जिसने अभी-अभी अपने माता-पिता का चेहरा देखना और पहचानना शुरू किया है, इसलिए वह पॉपुलैरिटी के बारे में भी नहीं जानती है।

    पैपराजी से की गुजारिश

    इसलिए, वो नहीं चाहेंगे कि फिलहाल उनकी तस्वीरें क्लिक की जाएं। आलिया ने कबूल किया कि रणबीर और वह घबराए हुए माता-पिता हैं और चूंकि यह पहली बार माता-पिता बने हैं, इसलिए वे ज्यादा सावधानी बरतना चाहते हैं। इस जोड़े ने पपराजी को आगे विवाश दिलाया कि वो हमेशा उनके लिए पोज देंगे और कभी भी तस्वीरों के लिए ना नहीं कहेंगे लेकिन यह बहुत अच्छा होगा अगर वो राहा की तस्वीरों को क्लिक न करें। यहां तक कि नीतू कपूर भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने पैपराजी से पूछा कि क्या उन्हें इस स्टार कपल से कोई शिकायत है। पैप्स ने माना कि नीतू सबकी फेवरेट हैं।

    बेटी के बड़े होने का कर रहे इंतजार

    आलिया ने यह भी सुझाव दिया कि अगर राहा को क्लिक किया जाता है, तो उन्हें हार्ट इमोजी या किसी अन्य ग्राफिक्स के साथ उसका चेहरा छुपा दें। रणबीर और आलिया ने यह भी खुलासा किया कि वे राहा की तस्वीरों को वायरल न होने देने के लिए फैन क्लब से भी बात करेंगे। कपल ने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि समय सही है, तो वे उस पल को संजोना चाहेंगे जहां वे राहा को अपनी बेटी के रूप में दुनिया से मिलवाएंगे। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान ने खोली साजिद-निमृत की पोल, प्रियंका के लिए कही चीप बातें, लोग बोले- इसे निकालो पहले

    'मैं शीजान को किसी हाल में नहीं छोड़ूंगी'- तुनिषा की मां ने फिर खोले बेटी की मौत से जुड़े राज, लगाए संगीन आरोप