Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं शीजान को किसी हाल में नहीं छोड़ूंगी'- तुनिषा की मां ने फिर खोले बेटी की मौत से जुड़े राज, लगाए संगीन आरोप

    Tunisha Sharma mother दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां ने अब शीजान खान के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उस इल्जम का भी जवाब दिया जिसमें कहा गया कि तुनिषा की मां उसके सारे पैसे ले लेती थी।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 08 Jan 2023 09:03 AM (IST)
    Hero Image
    Tunisha Sharma mother got angry with sheezan khan's mother

    नई दिल्ली, जेएनएन। तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान की मां कहकशां फैसी के दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया दी और आरोपों को खारिज कर दिया कि वो अपनी मरहूम बेटी से सारे पैसे ले लेती थीं। उन्होंने उस दिन के बारे में भी बात की जिस दिन तुनिषा की उनके टीवी शो के सेट पर मौत हुई थी। शीजान की मां के आरोपों से इनकार करते हुए कि जिसमें कहा गया था कि वो उन्होंने अपनी बेटी के पैसे ले लिए, वनिता ने कहा कि उन्होंने तीन महीने में अपनी बेटी को तीन लाख ट्रांसफर किए और उसका बैंक स्टेटमेंट भी यही साबित करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुनिषा की मां ने दिया जवाब

    तुनिषा शर्मा का 24 दिसंबर को निधन हो गया था। वह अपने शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गई थीं। दिवंगत एक्ट्रेस के को-एक्टर और एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया था। अब तुनिषा की मां वनिता ने अपनी बेटी की मौत और उस पर लगे आरोपों पर बात की है।

    शीजान लेता था ड्राग्स?

    आजतक के साथ बातचीत में तुनिषा की मां ने कहा, 'मैं शीजान को बख्शने वाली नहीं हूं। मैंने अपनी बेटी को खो दिया है। मैं यहां रिश्ते को समझने के लिए नहीं हूं। मैं यहां न्याय पाने के लिए हूं। शीजान और उनका पूरा परिवार इसमें शामिल है। तुनिषा मेरी जिंदगी थी। उसने मुझसे कभी कुछ नहीं छुपाया। पिछले 3-4 महीनों में वह उसके परिवार के करीब आ रही थी। पूरे परिवार ने तुनिषा का इस्तेमाल किया। शीजान की मां ने पूछा कि मैं उन्हें पैसे नहीं दूंगी? मैंने उसे तीन महीने में तीन लाख रुपये दिए। आप मेरा बयान देख सकते हैं'।

    शीजान की मां भी तुनिषा को करती थी परेशान

    वनिता ने यह भी कहा, “ब्रेकअप के दौरान उन्हें दर्द हो रहा था काफी तकलीफ में थी। उसने कहा था, 'मुझे धोखा दिया गया था, शीजान ने मेरा इस्तेमाल किया था'। मैंने उससे कहा कि शो पर ध्यान दो। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ भी मारा था। तुनिषा ने अपने दोस्तों को बताया था कि शीजान ड्रग्स करता था और उसे ऐसा करने के लिए मजबूर भी किया जा रहा था। उसने सिगरेट पीना करना शुरू कर दिया था। मुझे सभी रिपोर्ट चाहिए।'

    उन्होंने शीजान की मां पर उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करके तुनिषा को परेशान करने का भी आरोप लगाया। वनिता ने कहा कि उसने शीजान की मां से इस बारे में बात की और उससे पूछा कि वह तुनिषा को पीछे क्यों लेकर जा रही हैं'। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16:निमृत के पापा ने लगाया प्रियंका पर इल्जाम, बोले- मेरी बेटी से जलती है, इंटरनेट पर खरीदे है हेटर्स

    'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना को बिना मेकअप में देख फैंस के उड़े होश, Video देख लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स