Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: निमृत के पापा का प्रियंका पर आरोप, बोले- मेरी बेटी से जलती है, इंटरनेट पर खरीदे हैं हेटर्स

    Bigg Boss 16 सलमान खान के सामने शनिवार का वार में निमृत के पापा ने प्रियंका पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रियंका ने उनकी बेटी के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर लोग खरीदे हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 08 Jan 2023 08:22 AM (IST)
    Hero Image
    nimrit kaur ahulwalias Father accuses priyanka chahar choudhary

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में रविवार का वार ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर था। सलमान खान पहले तो अर्चना गौतम और एमसी स्टैन को उनके झगड़े और गाली देने के लिए लताड़ लगाई। इसके साथ ही ये एक फैमिली वीक था तो कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने शो में शिरकत की। इस दौरान निमृत कौर के पापा ने प्रियंका पर संगीन इल्जाम लगाए। उनका कहना है कि प्रियंका ने सोशल मीडिया पर निमृत को बदनाम करने के लिए हेटर्स खरीदे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमृत के पापा ने लगाया प्रियंका पर इल्जाम

    निमृत के पिता ने कहा निमृत को ज्यादातर इंडस्ट्री के लोगों और फैन से प्यार मिलता है। हालांकि, 20% ट्रोलर्स ऐसे हैं जो लगातार उनसे नफरत करते हैं। सलमान खान उनसे पूछते हैं कि क्या उन्हें लगता है कि कोई विशेष व्यक्ति उनके साथ ऐसा कर रहा है। तो मिस्टर अहलूवालिया ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि प्रियंका और उनकी टीम निमृत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले लोगों को खरीद रहे हैं। मुझे लगता है कि प्रियंका मेरी बेटी से जलती है। इंडस्ट्री में हर कोई निमृत की तारीफ कर रहा है। मुझे वो बॉट कमेंट्स नहीं समझ आते जो आजकल उसे मिल रहे हैं।'

    निमृत से जलती है प्रियंका?

    इस पर सलमान खान सफाई देते हुए कहते हैं कि, 'निमृत का गेम काफी समय बाद शो में देखा गया है'। हालांकि एक्ट्रेस के पापा सलमान खान से सहमत नहीं होते और कहते हैं कि निमृत शुरू से ही अपना गेम खेल रही है। बता दें कि फैमिली वीक के लिए बिग बॉस हाउस में अर्चना के भाई, टीना की मां, शालीन के पिता भी पहुंचे। होस्ट सलमान खान ने उनसे कंटेस्टेंट्स के गेम को लेकर सवाल भी पूछे। 

    अर्चना गौतम की भी ली क्लास

    शनिवार का वार में ही सलमान खान ने अर्चना और स्टैन से झगड़े को लेकर सवाल पूछा। जिस पर स्टैन ने तो अपनी गलती मान ली लेकिन अर्चना ने मानने से इनकार कर दिया कि उन्होंने कुछ भी गलत किया है। सलमान ने कहा कि अगर इस शो में कोई खैरात में आया है तो वो आप हैं अर्चना, तो आप से इसी वक्त शो से बाहर भी जा सकती हैं। 

     ये भी पढ़ें

    Ananya Panday बिकिनी पहन वेदांग रैना संग थाईलैंड में कोजी होती आईं नजर, बिग बी की नातिन भी थीं साथ

    Sidharth संग शादी की खबरों के बीच कियारा के इस एक्टर को Kiss करता वीडियो वायरल, देखकर भड़क सकते हैं 'शेरशाह'