Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt: शादी के एक साल बाद आलिया भट्ट ने रणबीर को लेकर खोले कई राज, बताया कैसा होता है उनका व्यवहार

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 07 May 2023 07:24 PM (IST)

    Alia Bhatt And Ranbir Kapoor आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी को पूरा एक साल हो गया है। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है रणबीर को उनकी क्या चीज पसंद नहीं आती है।

    Hero Image
    Alia Bhatt, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt Photo Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt And Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट  (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने साल 2022 में परिवार और दोस्तों के बीच घर पर सात फेरे लिए थे। इस कपल की शादी को एक साल और एक महीना हो गया है। अब हाल ही में आलिया ने एक इंटरव्यू में पति रणबीर को लेकर कई बातों का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में कैसा होता है रणबीर का व्यवहार

    आलिया ने बताया कि रणबीर को उनका ऊंची आवाज में बोलना पसंद नहीं है।  वाइस.कॉम को दिए इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से सवाल पूछा गया कि रणबीर के पास वह कौन सी चीज है, जो उन्हें ना पसंद हो। इस पर एक्ट्रेस कहा, रणबीर एक शांत स्वभाव वाले व्यक्ति हैं। उनके पास संत जैसा दिमाग और मन है। ऐसे में अक्सर उनकी इस खासियत से ईर्ष्या होती है।

    ऊंची आवाज में बात करने रणबीर को नहीं है पसंद

    इसके अलावा जब आलिया ने अपने गुस्से के बारे में बात करते हुए कहा कि जब वह गुस्से में होती हैं और ऊंची आवाज में बात करने लगती हैं तो यह चीज रणबीर को बिल्कुल पसंद नहीं आती। उनकी नजर में यह गलत है। इतना ही नहीं वह मुझे गुस्से में भी दयालु बने रहने की सलाह देते हैं। आलिया ने खुलासा किया कि वह अपने गुस्से को काबू करने की कोशिश करती हैं, क्योंकि रणबीर को पसंद नहीं है।

    मेट गाला पर छाई थी आलिया

    1 मई को अमेरिका में हुए मेट गाला फैशन शो में आलिया भट्ट ने इस बार अपना डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ड्रेस पहनी थी। जो बेहद खास रही। आलिया भट्ट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस साल की थीम "कार्ल लेगेरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी"  थी ।

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म

    आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा 'ब्रह्मास्त्र' के पार्ट 2 में भी दिखाई देंगी । वहीं फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं ।