Met Gala: कौन करता है मेट गाला की मेजबानी, कौन होता है शामिल और कैसे तय की जाती है थीम?
Met Gala 2023 मेट गाला इवेंट की शुरुआत 1948 में हुई थी। आज यह दुनिया के सबसे फेमस इवेंट्स में से एक है। इस शो का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है। यह म्यूज़ियम दुनिया के सबसे बड़े म्यूज़ियमों में शामिल है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Met Gala 2023: दुनिया का सबसे पॉपुलर फैशन इवेंट का आयोजन हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है। इस इवेंट को कई नामों से जाना जाता है, जैसे- मेट बॉल, पार्टी ऑफ द इयर, द ऑस्कर्स ऑफ ईस्ट कोस्ट, ए.टी.एम ऑफ द मेट आदि कहा जाता है।
इस साल इस इवेंट की शुरुआत 1 मई से हुई। इस शो में रेड कारपेट पर देश-विदेश के मशहूर फैशन डिजाइनर, एक्टर-एक्ट्रेस अपना जलवा बिखेरते हैं। भारतीय सेलेब्ज की बात करें तो इस साल आलिया भट्ट सफेद रंग की ड्रेस में अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीतने में कामायाब रहीं। उन्होंने रेड कारपेट पर एक लाख मोतियों से बना गाउन पहना, जो काफी सुर्खियों में छाया रहा। अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री से प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, कंगना रनौत जैसी हस्तियां इस इवेंट में शिरकत कर चुकी हैं। आप भी हर साल इस इवेंट की खूबसूरत तस्वीरें देखते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मेट गाला हर साल क्यों होता है? और यहां चुने हुए सेलेब्ज़ ही क्यों पहुंचते हैं?
क्या है मेट गाला?
मेट गाला एक चैरिटी इवेंट है। मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट द्नारा न्यूयॉर्क शहर में इस इवेंट का आयोजन किया जाता है। इस फैशन शो में देश-विदेश के सितारे एक से बढ़कर एक आउटफिट पहन कर शिरकत करते हैं। इस इवेंट में उन सेलेब्स को नहीं इनवाइट किया जाता है, जिनका नाम किसी स्कैंडल से जुड़ा होता है।
मेट गाला का आयोजन और अध्यक्षता वोग मैगज़ीन की एडिटर-इन-चीफ एना विंटोर 1995 से कर रही हैं। आमतौर पर इस फैशन शो का आयोजन हर साल मई के पहले सोमवार को किया जाता है।
मेट गाला 2023 की थीम
इस साल मेट गाला की थीम जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड के इर्द-गिर्द है, जिनका 2019 में निधन हो गया। कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' - फैशन डिजाइनर के तौर पर काम करते थे। फैशन बॉल के लिए ड्रेस कोड 'इन ऑनर ऑफ कार्ल' है। जिसको कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के मुख्य क्यूरेटर एंड्रयू बोल्टन ने चुना।
कौन तय करता है मेट गाला की थीम
मेट गाला की थीम का जिम्मा वोग मैगज़ीन की एडिटर-इन-चीफ एना विंटोर करती हैं। इस बड़े फैशन शो में लगभग 600 सेलेब्रिटी शिरकत करते हैं, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस साल 400 मेहमानों ने मेट बॉल में भाग लिया। इस इवेंट में केवल आमंत्रित मेहमानों को आने की अनुमति होती है। मेहमानों का भी चयन एना विंटोर और उनकी टीम करती है।
Pic Credit: Instagram/metgalaofficial/
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।