Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt का नया दांव, Netflix फिल्म के बाद अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ वेब सीरीज के लिए मिलाया हाथ

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 12:51 PM (IST)

    Poacher Ott Release आलिया भट्ट जैसे-जैसे करियर में आगे बढ़ रही हैं वह अलग-अलग फील्ड में हाथ आजमा रही हैं। नेटफ्लिक्स फिल्म डार्लिंग्स के साथ उन्होंने 2022 में ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। अब हाल ही में राजी एक्ट्रेस ने साउथ वेब सीरीज पोचर के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से हाथ मिलाया है जिसके साथ वह एक नयी पारी खेलने जा रही हैं।

    Hero Image
    Alia Bhatt साउथ सीरीज 'पोचर' के साथ खेलेंगी नई पारी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Poacher Web Series: साल 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी से लेकर राजी और RRR जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में अपने दर्शकों को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के बाद आलिया ने साल 2022 में Netflix पर रिलीज फिल्म 'डार्लिंग्स' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था।

    इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ उन्होंने डार्लिंग्स को प्रोड्यूस भी किया था। अब आलिया ने ओटीटी की दुनिया में अपना दूसरा दांव खेला है और उन्होंने वेब सीरीज 'पोचर' के मेकर्स के साथ हाथ मिलाया है।

    अमेजन प्राइम सीरीज 'पोचर' से जुड़ीं आलिया भट्ट

    अपने अभिनय से सबको इम्प्रेस करने वाली आलिया भट्ट अलग-अलग फील्ड में अपना हाथ आजमाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रही हैं। बतौर एक्टर और निर्माता काम करने के बाद अब एक और नयी पारी खेलने जा रही हैं। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी अगली सीरीज 'पोचर' की घोषणा एक पोस्टर के साथ की है।

    यह भी पढ़ें: Anant Ambani और Radhika की शादी में परफॉर्म करेंगे Alia-Ranbir, डांस रिहर्सल के लिए पहुंचे थे जामनगर

    इस पोस्टर में विशाल हाथी के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी और दो लोग नजर आ रहे हैं। इसके विपरीत पानी में एक छवि दिखाई दे रही है, जिसमें हाथ में कुल्हाड़ी और बन्दूक लिए कुछ लोग नजर आ रहे हैं। अपनी इस ओरिजिनल सीरीज की घोषणा करते हुए मेकर्स ने लिखा, "सन्नाटे के नीचे, जंगल में होने वाली एक घातक साजिश का खुलासा होने वाला है और अब शिकारी की तलाश शुरू हो रही है। इस सीरीज के साथ ही मेकर्स ने ये बताया कि आलिया भट्ट उनकी इस सीरीज के साथ कैसे जुड़ी हुई हैं"।

    वेब सीरीज की दुनिया में आलिया भट्ट की नई पारी

    इस पोस्टर और कैप्शन के साथ ही मेकर्स ने बताया कि आलिया भट्ट 'पोचर' सीरीज में बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। आपको बता दें कि ओटीटी की दुनिया में 'डार्लिंग्स' से कदम रखने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ये पहली वेब सीरीज है।

    पोचर एक क्राइम सीरीज है, जो 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। आलिया भट्ट के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी, जिनका निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Raha Kapoor की पहली झलक देख हैरान हो गए थे नाना Mahesh Bhatt, बोले- 'मैं काफी सरप्राइज हुआ'?