Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi Teaser: 'हीरामंडी' के टीजर ने छूआ Alia Bhatt का दिल, संजय लीला भंसाली की सीरीज को लेकर किया रिएक्ट

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:20 PM (IST)

    Alia Bhatt On Heeramandi फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी का शानदार टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस टीजर की काफी तारीफ हो रही है। इस बीच आलिया भट्ट ने भी संजय की हीरामंडी के टीजर की प्रशंसा की है और अपनी राय दी है। इस वेब सीरीज में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

    Hero Image
    हीरामंडी को लेकर आलिया भट्ट ने किया रिएक्ट (Photo Credit-Instagrama)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sanjay Leela Bhansali Heeramandi Teaser: हीरामंडी,वो वेब सीरीज जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के जरिए दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली डिजिटल प्लेफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं।

    गुरुवार को संजय की हीरामंडी- द डायमंड बाजार की पहली झलक पेश कर दिए गई है। इस सीरीज के टीजर को लेकर इस वक्त सुर्खियां काफी तेज हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आलिया भट्ट ने भी हीरामंडी के इस लेटेस्ट टीजर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया को पसंद आया हीरामंडी का टीजर

    बुधवार को मेकर्स की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई थी कि 1 फरवरी यानी आज इस सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज किया जाएगा। तयसमयानुसार नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यब चैनल पर हीरामंडी का लेटेस्ट टीजर लॉन्च कर दिया है।

    ऑडियंस की तरफ से इस टीजर को फिलहाल पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। इसके साथ ही आलिया भट्ट को भी संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी का ये टीजर काफी ज्यादा पसंद आया है। आलिया ने इस टीजर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर कर लिखा है-

    प्यूर मैजिक, इसके लिए अब और इंतजार नहीं किया जा सकता। कुल मिलाकार कहा जाए तो आलिया हीरामंडी के लिए काफी उत्साहित हैं। बता दें कि इस सीरीज में पाकिस्तान के फेमस रेड लाइट एरिया की कहानी को दिखाया जाएगा। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सेगल, अदिति राव हैदरी जैसी एक्ट्रेसेज नजर आएंगी

    संजय की इस मूवी में दिखेंगे आलिया

    निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। आने वाले समय में एक बार फिर से आलिया संजय की मूवी में काम करती हुई नजर आएंगी।

    हाल ही में संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म फिल्म लव एंड वार का एलान हुआ है, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें- मोहब्बत, सियासत और विरासत...'हीरामंडी', जहां रानियों जैसा था तवायफों का रुतबा, कभी था लाहौर का शाही मोहल्ला