Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक ऐसी खामोशी जो...', Alia Bhatt ने भारतीय सेना के लिए लिखा भावुक नोट, फिर क्यों हो गईं ट्रोल?

    Updated: Tue, 13 May 2025 11:23 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ऑपरेशन सिंदूर के करीब एक हफ्ते बाद भारतीय सेना के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने देश के लिए लड़ने वाले सैन्य बलों और उनकी माता-पिता के बारे में दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। मगर इस वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

    Hero Image
    आलिया भट्ट ने भारतीय सेना के लिए किया पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन चल रही थी। इस संघर्ष में पांच भारतीय जवान शहीद हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान सीजफायर के तीन दिन बाद आलिया भट्ट ने एक पोस्ट के जरिए देश की रक्षा करने वाले जवानों और शहीदों के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक लंबे-चौड़े नोट के साथ बताया कि पिछली कुछ रातें उनके लिए कैसी बीती हैं और वह बस शहीद हुए जवानों की मांओं और पिताओं के बारे में सोचती रहीं। 

    मुश्किल रहे आलिया भट्ट के लिए कुछ रातें

    आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट में कहा, "पिछली कुछ रातें अलग सी लगीं। जब कोई देश अपनी सांसें थाम लेता है तो हवा में एक तरह की शांति होती है और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है। वह शांत चिंता। हर बातचीत के पीछे, हर न्यूज नोटिफिकेशन के पीछे, हर डिनर टेबल के आसपास तनाव की वह धड़कन। हमें यह जानने का भार महसूस हुआ है कि कहीं बाहर पहाड़ों में हमारे सैनिक जाग रहे हैं, अलर्ट हैं और खतरे में हैं।"

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt की ब्रिटिश नागरिकता पर उठे सवाल, भारत-पाक पर बोलकर ट्रोल हुईं मां सोनी राजदान ने दिया करारा जवाब

    Alia Bhatt

    Photo Credit - Instagram

    शहीदों के लिए बोलीं आलिया

    आलिया भट्ट ने आगे कहा, "जबकि हममें से ज्यादातर लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, वहीं कुछ पुरुष और महिलाएं अंधेरे में खड़े होकर अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी नींद की रक्षा कर रहे हैं। वह रियलिटी... यह आपके लिए कुछ करती है। क्योंकि आपको एहसास होता है कि यह सिर्फ बहादुरी नहीं है। यह बलिदान है और हर वर्दी के पीछे एक मां है जो सोई नहीं है।"

    मां के दर्द को किया महसूस

    राजी एक्ट्रेस ने कहा, "एक मां जो जानती है कि उसका बच्चा लोरियों की रात नहीं, बल्कि अनिश्चितता की रात, तनाव का सामना कर रहा है। एक ऐसी खामोशी जो एक पल में टूट सकती है। रविवार को हमने मदर्स डे मनाया और जब फूल बांटे जा रहे थे और गले मिल रहे थे, तो मैं उन मांओं के बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं पाई जिन्होंने नायकों को पाला और अपनी रीढ़ में थोड़ी और मजबूती के साथ उस शांत गर्व को अपने साथ रखा। हम उन लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं जो अपनी जान गंवा चुके हैं, वे सैनिक जो कभी घर नहीं लौट पाएंगे, जिनके नाम अब इस देश की आत्मा में लिख हो चुके हैं। उनके परिवारों को देश की कृतज्ञता से शक्ति मिले।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    पोस्ट के आखिरी में वह बोलीं, "इसलिए आज रात और हर रात, हम तनाव से पैदा होने वाली चुप्पी को कम करने और चुप्पी से पैदा होने वाली शांति की उम्मीद करते हैं और हर माता-पिता को प्यार भेजें जो प्रार्थना कर रहे हैं, आंसू रोक रहे हैं क्योंकि आपकी ताकत इस देश को उससे कहीं ज्यादा आगे बढ़ाती है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते। हम एक साथ खड़े हैं। हमारे रक्षकों के लिए। भारत के लिए। जय हिंद।"

    आलिया का ये पोस्ट देख उनके चाहने वाले उनकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स गुस्सा दिखा रहे हैं कि उन्हें एक हफ्ते बाद देश के हित और सैन्य बलों के बारे में लिखना याद आया। 

    यह भी पढ़ें- Cannes 2025: नितांशी गोयल का कान्स में डेब्यू, Alia Bhatt समेत ये सेलेब्स भी रेड कारपेट पर चलाएंगे जादू