Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani के इवेंट में अपनी लाइन भूलीं Alia Bhatt, सारी मेहनत पर फिरा पानी, देखें वीडियो

    Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में आलिया भट्ट स्पीच के दौरान अपनी लाइन भूल गईं। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत भी की थी। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 25 Jul 2023 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    Alia Bhatt forgets her line at Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani promotional event. Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Alia Bhatt Video: करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है। लीड स्टार्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कई शहरों में जाकर प्रमोशन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कोलकाता पहुंचे। पश्चिम बंगाल की राजधानी में रणवीर और आलिया की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए एक प्रमोशनल इवेंट ऑर्गनाइज किया गया था।

    ऑडियंस का दिल जीतने के लिए आलिया भट्ट ने सीखी बंगाली

    इस इवेंट में दर्शकों का दिल जीतने के लिए आलिया भट्ट ने कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने इवेंट में अपने फैंस को लुभाने के लिए बंगाली भाषा सीखी थी, लेकिन स्टेज पर जाते ही आलिया अपनी सारी लाइन ही भूल गईं। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    स्टेज पर जाते ही लाइन भूलीं आलिया भट्ट

    क्लिप में देखा जा सकता है कि इवेंट से पहले आलिया भट्ट बंगाली भाषा में अपनी लाइन याद करने की कोशिश कर रही हैं। वह आखिरी मोमेंट तक बड़ी मुश्किल से अपनी लाइन याद करती नजर आईं, लेकिन स्टेज पर जाते ही वह कन्फ्यूज हो गईं। 'नमस्कार कोलकाता' के बाद आलिया को अपनी लाइन याद नहीं आ रही थी।

    रणवीर ने लिये आलिया भट्ट के मजे

    जब आलिया लाइन भूलती हैं, तब रणवीर सिंह उनके मजे लेते हुए कहते हैं, "सो क्यूट यार। तू पूरी प्रिपरेशन करके आई थी, लेकिन एग्जाम के टाइम पर भूल गई।" आलिया उनका चेहरा देखने लगती हैं तो रणवीर कहते हैं कि वह उनकी मदद नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें जीके नहीं आती है। हालांकि, बाद में आलिया भट्ट अपनी पूरी लाइन अच्छे से बोल देती हैं और ऑडियंस खुश हो जाती है। रणवीर भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    आलिया सफाई देते हुए कहती हैं, "मैं कल सुबह से प्रैक्टिस कर रही थी, लेकिन जब यहां आई और आप लोगों का चेहरा व लाल रंग देखा तो सब भूल गई, लेकिन मैं बस आपको लोगों का अभिवादन करना चाहती थी।" रणवीर ने कहा कि उन्होंने इस जेस्चर से उनका दिल जीत लिया है।

    रेड-पिंक साड़ी में बार्बी बनीं आलिया भट्ट

    इस इवेंट के लिए आलिया भट्ट ने रेड और पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। इयररिंग्स और काली बिंदी से आलिया ने अपने लुक को पूरा किया था। हमेशा की तरह मिनिमल मेकअप और खुले बाल में आलिया कहर ढा रही थीं।

    कब रिलीज होगी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी?

    आलिया और रणवीर की फैमिली ड्रामा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। मूवी का निर्देशन करण जौहर ने किया है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी की भी अहम भूमिका है। फिल्म में आलिया बंगाली बनी हैं।