Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ali Asgar ने कपिल शर्मा शो के लोगों को बताया बेस्ट टीम, कहा- उन्हें अपने शो पर करना चाहता हूं Invite

    कपिल शर्मा के शो पर दादी बनें नजर आए अली असगर अपना नया चैट शो Chaddi Buddy लेकर आ रहे हैं। अली असगर ने कपिल और उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने शो पर अपने दोस्त कपिल शर्मा कृष्णा अभिषेक राजीव ठाकुर आदि को इनवाइट करना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग इस बातचीत से उनकी कपिल शर्मा के शो पर वापसी की बात कर रहे हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 31 May 2024 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    Ali asgar new chat show named Chaddi buddy

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के जरिए वापसी की है। इस बार उनके साथ शो पर सुनील ग्रोवर ने भी वापसी की है जिसके बाद से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। वहीं काफी समय से अली असगर के कपिल शर्मा के शो पर वापसी को लेकर काफी समय से बात चल रही थी। अब एक्टर ने इस पर जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली असगर से पूछा गया कि क्या उन्होंने कपिल शर्मा शो देखा है? इसके जवाब में उन्होंने ईटाइम्स से कहा कि वो अभी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' देख नहीं पाएं हैं क्योंकि वह इन दिनों काफी ट्रैवेल कर रहे हैं। इसके अलावा वो कुछ मूवीज के लिए भी काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग के लिए उन्हें गांव आदि में जाना पड़ता है जहां नेटवर्क नहीं आता। उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी के एडमिशन में भी बिजी थे जिसकी वजह से शो नहीं देख पाए।

    शो पर कब वापसी करेंगे अली?

    वहीं शो पर उनकी वापसी और ऑडियंस के प्यार पर बातचीत करते हुए अली ने कहा,"ये तो ऑडियंस का प्यार है कि वो बराबर ये कहती रहती है कि वो मुझे शो पर वापस देखना चाहती है। मैं भगवान और ऑडियंस का शुक्रगुजार हूं कि वो लोग मुझे इतना पसंद करते हैं। मैं कपिल का भी शुक्रिया कहना चाहूंगा कि मैं एक ऐसे शो का हिस्सा रहा जहां मेरे न होने पर भी मुझे लोग इतना याद कर रहे हैं। थैंक यू ऑडियंस। फ्यूचर का तो मुझे पता नहीं।" अली इस समय अपने चैट शो चड्डी बड्डी को लेकर बिजी हैं।

    यह भी पढ़ें : Kapil Sharma Show में दादी का किरदार निभाने पर अली असगर के बच्चों का उड़ता था मजाक, 'दादी की बेटी' कहकर परेशान...

    अली ने कब छोड़ा था शो

    वहीं अली ने अपने चैट शो चड्डी बड्डी में कपिल शर्मा और शो के अन्य सदस्यों को इनवाइट करने की भी बात कही। अली ने कहा कि अगर आगे चलकर कभी उनकी डेट्स मैच करती हैं तो वो गेस्ट के तौर पर कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहिरी, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर को इंवाइट जरूर करना चाहेंगे क्योंकि हम सभी दोस्त हैं। क्रिएटिव डिफरेंस की बात बोलते हुए अली असगर ने साल 2017 में कपिल शर्मा के शो को अलविदा कह दिया था।

    यह भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर के बाद अली असगर करेंगे Kapil Sharma के शो में वापसी? इस बात के लिए 'कप्पू' का अदा किया शुक्रिया