Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील ग्रोवर के बाद अली असगर करेंगे Kapil Sharma के शो में वापसी? इस बात के लिए 'कप्पू' का अदा किया शुक्रिया

    एक्टर और कॉमेडियन अली असगर ने कपिल शर्मा के शो में खूब एंटरटेन किया। कभी दादी तो कभी नानी बनकर उन्होंने दर्शकों को हंसा- हंसाकर लोटपोट कर दिया। हालांकि वो काफी वक्त से कपिल शर्मा के शो दूर हैं। इस बीच अब उन्होंने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल होने को लेकर बात की है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 31 May 2024 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    अली असगर करेंगे Kapil Sharma के शो में वापसी? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा टीवी के बाद अब ओटीटी पर कॉमेडी का डोज दे रहे हैं। कॉमेडियन अपनी टीम के साथ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट हुए हैं। इस बार भी कपिल शर्मा के शो की कास्ट में फेरबदल देखने को मिला। सुनील ग्रोवर शामिल शामिल हुए, तो वहीं सुमोना चक्रवर्ती ने एक्जिट कर लिया। इस बीच अब अली असगर ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर बात की और बताया कि क्या वो शो में शामिल होंगे ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली असगर ने दादी बनकर कपिल शर्मा के शो खूब एंटरटेन किया। यहां तक कि आज भी फैंस को उनकी कमी खलती है और वो उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'आप जिस शिखर पर हैं...', Kapil Sharma ने ब्वॉयफ्रेंड का नाम लेकर की Janhvi Kapoor की टांग खिंचाई

    अली को फैंस करते हैं मैसेज

    अली असगर ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर कहा कि वो अभी तक इसे नहीं देख पाए हैं। एक्टर अपने काम को लेकर बिजी चल रहे हैं। ऐसे में उनके पास वक्त की कमी है। ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कपिल शर्मा के शो में शामिल होने पर बात की। अली असगर ने कहा, "ये तो दर्शकों का प्यार है कि वे अभी भी मैसेज करते रहते हैं कि वे मुझे शो में वापस देखना चाहते हैं। मैं भगवान और दर्शकों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरा काम पसंद किया।"

    क्या कपिल के शो में होंगे शामिल ?

    अली असगर ने शो के लिए कपिल शर्मा का शुक्रिया अदा किया और कहा,  "मैं कपिल का भी शुक्रगुजार हूं कि मैं ऐसे शो का हिस्सा था, जहां अब मैं नहीं हूं, फिर भी मुझे इतना प्यार मिलता है। दर्शकों का शुक्रिया। मैं भविष्य के बारे में नहीं जानता, लेकिन अभी मैं अपने चैट शो चड्डी बडी में व्यस्त हूं। यह दोस्त बख्तियार ईरानी मुझे नहीं छोड़ता।"

    यह भी पढ़ें- 300 करोड़ रुपये के लिए पति और बच्चों को छोड़ने को तैयार हो गईं फराह खान, बोलीं- इस एक्टर के साथ...

    कृष्णा- सुदेश को करेंगे इनवाइट

    अली असगर ने अपने चैट शो में कपिल शर्मा शो के एक्टर्स को इनवाइट करने पर भी बात की। उन्होंने कहा, "हां, क्यों नहीं। हम कृष्णा अभिषेक-सुदेश लहरी, कीकू शारदा-राजीव ठाकुर को अपने साथ देखना पसंद करेंगे। वे सभी दोस्त हैं। इसलिए, भविष्य में, हम प्लान बनाएंगे और अगर उनकी डेट्स मिल गई और शो के लिए हमारी जरूरतें मेल खाती हैं, तो हम उन्हें अपने शो में जरूर बुलाएंगे।"