Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma Show में दादी का किरदार निभाने पर अली असगर के बच्चों का उड़ता था मजाक, 'दादी की बेटी' कहकर परेशान...

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 08:17 PM (IST)

    Ali Asgar daughter revealed she was trolled cause of his role of Dadi in The Kapil Sharma Show अली असगर ने कपिल शर्मा शो में लंबे वक्त तक काम किया है। जिसे लेकर अब उनकी बेटी ने खुसाला किया है कि उनके किरदार की वजह से वो ट्रोल होती थीं।

    Hero Image
    Ali Asgar daughter revealed she was trolled cause of his father's role of Dadi in The Kapil Sharma Show, twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ali Asgar daughter revealed she was trolled cause of his father's role of Dadi in The Kapil Sharma Show: एक्टर और कॉमेडियन अली असगर लंबे समय के बाद अब टीवी पर एक बार फिर नजर आ रहे हैं। अली ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है। कॉमेडी के बाद अब वे डांस का हुनर दिखा रहे हैं। अली जितनी अच्छी कॉमेडी करते हैं उतना ही बेहतरीन डांसर भी खुद को साबित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द कपिल शर्मा शो से अली असगर लंबे वक्त तक जुड़े हुए थे। शो में वे दादी का किरदार निभाते थे। कपिल शर्मा शो के मंच पर उनका काम तो खूब पसंद किया जाता था, लेकिन इस काम की वजह से उनके बच्चों को ट्रोल किया जाता था क्योंकि अली एक महिला का किरदार निभाते थे।

    यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show Updates: अक्षय कुमार को कपिल शर्मा पर आया गुस्सा, 'कठपुतली' से जुड़ा पूछा था सवाल

    झलक दिखला जा के हालिया एपिसोड में अली असगर को एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें उनका बेटा नुयान असगर और बेटी अदा असगर शामिल थीं। एक्टर की बेटी ने बताया कि द कपिल शर्मा शो में उनके पिता अली दादी का किरदार निभाते थे और इसकी वजह से उन्हें स्कूल में उनके दोस्त चिढ़ाते थे। वे कहते थे कि तुम्हारी दो मम्मियां हैं, तुम दादी की बेटी हो, तुम दादी के बेटे हो, बसंती जैसी बातें उनके हाथ पर लिखकर चले जाते थे।

    पिता को सपोर्ट करते हुए अदा असगर ने आगे कहा कि उनके पिता खुद का मजाक उड़ाकर दूसरों को हंसाते थे और ये कोई आसान काम नहीं है, इसे हर कोई नहीं कर सकता। अपने बच्चों के इस वीडियो को देखकर अली इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। वीडियो देखने के बाद शो की जज माधुरी दीक्षित ने उठकर ताली बजाई और उनकी तारीफ की। यहां देखें वीडियो,

    द कपिल शर्मा शो में अली, कपिल शर्मा की दादी और नानी का किरदार निभाते थे। शो को छोड़ने को लेकर अली ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "एक कॉमेडियन के रूप में मेरी छवि इतनी मजबूत है कि यह बोझ बन गई है। लोग मुझे किसी और भूमिका में देखना ही नहीं चाहते। वो मुझे औरतों के लिबास के बाहर देख ही नहीं पा रहे हैं और उन्हें भरोसा ही नहीं है कि मैं कोई दूसरा किरदार भी निभा सकता हूं।" 

    यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: चंदन प्रभाकर से पहले ये कॉमेडियन भी छोड़ चुके हैं कपिल शर्मा का साथ, जानिए क्या थी वजह