Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show Updates: अक्षय कुमार को कपिल शर्मा पर आया गुस्सा, 'कठपुतली' से जुड़ा पूछा था सवाल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 05:49 PM (IST)

    The Kapil Sharma Show Updates फिल्म कठपुतली डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 2 सितंबर को रिलीज हुई हैl इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने किया हैl इस फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया हैl

    Hero Image
    The Kapil Sharma Show Updates: अक्षय कुमार कपिल शर्मा पर गुस्सा हो गए हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl The Kapil Sharma Show Updates: द कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार कपिल शर्मा पर नाराज हो गए हैंl दरअसल कपिल शर्मा एक अफवाह पर विश्वास कर लेते हैंl इसके चलते अक्षय कुमार को गुस्सा आ जाता हैl अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि कठपुतली का कभी भी नाम मिशन सिंड्रेला नहीं थाl इस पर कपिल शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी को कभी मल्लिका शेरावत ने गाकर दी थी जन्मदिन की बधाई, बताया था- एलिजिबल बैचलर

    कपिल शर्मा को कठपुतली की टीम के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है

    कपिल शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें कठपुतली की टीम के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता हैl कठपुतली की टीम में अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूर सिंह और सरगुन मेहता की अहम भूमिका हैl वहीं इस फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी ने किया हैl

    यह भी पढ़ें: SRK On PM Modi 72nd Birthday: पीएम मोदी को शाह रुख खान ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा, 'छुट्टी ले लो और...'

    कठपुतली फिल्म का नाम मिशन सिंड्रेला कभी नहीं था

    कपिल शर्मा अक्षय कुमार से बातचीत में पूछते है, 'जब कठपुतली की शूटिंग लंदन में चल रही थीl इस बात की अफवाह थी कि इस फिल्म का नाम मिशन सिंड्रेला है, जिसे बाद में बदलकर कठपुतली कर दिया गया हैl' इस पर अक्षय कुमार कहते है, 'मिशन सिंड्रेला कभी था ही नहीं, यह किसने अफवाह फैला दी, किसने डाल दिया था मिशन सिंड्रेलाl मिशन सिंड्रेला कभी भी इस फिल्म का नाम था ही नहींl वह मेरी मिशन मंगल फिल्म चल गई ठीक तो किसी ने बोला मिशन सिंड्रेला डाल दो अभीl'

    अक्षय कुमार कहते है, 'मिशन सिंड्रेला कैसे हो सकता है, यह एक साइको थ्रिलर है'

    अक्षय कुमार ने यह भी कहा, 'मिशन सिंड्रेला कैसे हो सकता है, यह एक साइको थ्रिलर हैl इसका मिशन क्या होगाl' इस पर कपिल शर्मा कहते है, 'गुस्सा क्यों हो रहे हो, मैंने तो ऐसे ही पूछा थाl' कपिल शर्मा आगे कहते है, 'हमारा धंधा ही अफवाहों पर चल रहा हैl हम क्या करेंl' इस पर सभी लोग हंसने लगते हैंl