Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRK On PM Modi 72nd Birthday: पीएम मोदी को शाह रुख खान ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा, 'छुट्टी ले लो और...'

    SRK On PM Modi 72nd Birthday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वालों में एक नाम शाह रुख खान का भी हैl उन्होंने न सिर्फ बधाई दी है बल्कि उन्हें एक दिन की छुट्टी लेने की भी सलाह दी हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    SRK On PM Modi 72nd Birthday: शाह रुख खान ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैंl उन्हें देश-विदेश से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैl इसमें फिल्म अभिनेता शाह रुख खान भी शामिल हैl शाह रुख खान ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया हैl इसके अलावा उन्होंने एक मैसेज भी दिया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Sunny Leone Monokini Pics: सनी लियोनी की मोनोकिनी में तस्वीरें देख फैंस का सूखा गला, कहा, 'सुकून मिल...'

    शाह रुख खान ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है

    शाह रुख खान ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा है, 'देश की सेवा के लिए आप की प्रतिबद्धता प्रशंसनीय हैl आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शक्ति और अच्छा स्वास्थ्य मिलेl सर आज एक दिन की छुट्टी लेकर अपना जन्मदिन मनाइएl जन्मदिन की बधाई नरेंद्र मोदीl'

    यह भी पढ़ें: Aisha Sharma Monokini: सत्यमेव जयते की एक्ट्रेस ने मोनोकिनी में ढहाया कहर, फैंस की फटी रह गईं आंखें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्षय कुमार ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी

    इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्षय कुमार ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीl उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'आपका विजन, आपका उत्साह, आपके लगातार काम करने की क्षमता मुझे प्रेरित करती हैंl जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी जीl' अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी हैl 

    शाह रुख खान फिल्म जवान की शूटिंग चेन्नई में कर रहे हैं

    शाह रुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जवान की शूटिंग चेन्नई में कर रहे हैंl इस फिल्म में उनके अलावा नयनतारा की अहम भूमिका होगीl वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी स्पेशल अपीयरेंस होगीl शाह रुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म दुंकी में भी नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू भी होगीl वहीं वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगेl यह तीनों में 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगीl शाह रुख खान लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैl वह पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थेl