Sunny Leone Monokini Pics: सनी लियोनी की मोनोकिनी में तस्वीरें देख फैंस का सूखा गला, कहा, 'सुकून मिल...'
Sunny Leone Monokini Pics सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर मालदीव वेकेशन की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैl इसमें वह बला की खूबसूरत लग रहीं हैl सनी लियोनी की फोटोज पर फैंस के रिएक्शन वायरल हो रहे हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Sunny Leone Monokini Pics: सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट मोनोकिनी में तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें कलरफुल मोनोकिनी पहन हॉट फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता हैl सनी लियोनी ने एक खूबसूरत गॉगल भी लगा रखा हैl उन्होंने अपने बाल बांध रखे हैं और वह कभी बैठकर व कभी खड़े होकर फोटोशूट कराती नजर आ रहीं हैl उन्होंने मेकअप भी कर रखा हैl सनी लियोनी की तस्वीरों में काफी ग्लैमर व बोल्डनेस हैl
यह भी पढ़ें: Aisha Sharma Monokini: सत्यमेव जयते की एक्ट्रेस ने मोनोकिनी में ढहाया कहर, फैंस की फटी रह गईं आंखें
सनी लियोनी की फोटोज वायरल हो गई है
सनी लियोनी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे यह शूट पसंद आया हैl' इसके अलावा उन्होंने इसमें कई लोगों को टैग भी किया हैl सनी लियोनी की फोटोज सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 3 घंटे में 472000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं तस्वीरों पर 3300 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने तस्वीरों पर वाओ, ब्यूटीफुल, सुकून मिल गया अब जैसे कमेंट किए हैंl
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna Pics: रश्मिका मंदाना 'कोई मिल गया' के ऋतिक रोशन के लुक में आईं नजर, देखें वायरल तस्वीरें
सनी लियोनी मालदीव में अपने परिवार के साथ वेकेशन मना रहीं है
सनी लियोनी हाल ही में मालदीव में अपने परिवार के साथ वेकेशन मनाने गई हैंl उन्होंने इसके पहले भी समुद्र किनारे फोटोशूट कराया थाl इसमें भी उन्हें अलग-अलग अंदाज में फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता हैl सनी लियोनी का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता हैl सनी लियोनी जल्द कई फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाती नजर आएंगीl उनकी जल्द साउथ में भी फिल्म रिलीज होनेवाली हैl वह इसे लेकर भी उत्साहित हैl
सनी लियोनी हाल ही में नाच बेबी नाम के गाने में नजर आई थी
सनी लियोनी हाल ही में नाच बेबी नाम के गाने में नजर आई थीl इस गाने में उनके अलावा रेमो डिसूजा की अहम भूमिका थीl दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थेl दोनों ने गाने पर शानदार डांस किया हैl इस गाने से जुड़ी कई पोस्ट सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर की हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।