Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twinkle Khanna से ऑटोग्राफ मांगने गए Akshay Kumar को भरी महफिल में मिला ऐसा जवाब, फैंस बोले- 'बेचारा पति...'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 03:41 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना की किताब की लॉन्चिंग थी। ट्विंकल इस इवेंट में सभी को ऑटोग्राफ दे रही थीं। मगर जब अक्षय कुमार उनसे ऑटोग्राफ मांगने गए तो अभिनेत्री ने ऐसा जवाब दिया कि अभिनेता चले गए। देखिए वीडियो।

    Hero Image
    ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को ऑटोग्राफ देने से किया मना। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस से राइटर और प्रोड्यूसर बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने हाल ही में अपना नया बुक लॉन्च किया। इस बुक इवेंट में ट्विंकल के पति व अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी मौजूद रहीं। इस इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल खन्ना ने 28 नवंबर 2023 को अपनी किताब 'वेलकम टू पैराडाइज' (Welcome to Paradise) लॉन्च की। इस लॉन्च इवेंट में अक्षय और डिंप के अलावा कियारा आडवाणी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आए। लोगों ने ट्विंकल खन्ना से किताब पर उनका ऑटोग्राफ भी मांगा और उन्होंने दिया, मगर अक्षय के लिए उनका रवैया सही नहीं था।

    यह भी पढ़ें- कैजुअल डेटिंग कमेंट पर दीपिका को मिला ट्विंकल खन्ना का सपोर्ट, बोलीं- 'किसी कुत्ते या पेड़ से शादी करना...'

    ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को नहीं दिया ऑटोग्राफ

    दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा सकता है कि ब्लैक कलर के शर्ट-पैंट में 56 साल के हैंडसम अक्षय कुमार हाथ में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का किताब लिए उनके पास जाकर ऑटोग्राफ मांगते हैं। मगर उन्हें अपनी पत्नी से डांट पड़ जाती है। ट्विंकल कहती हैं, "आप ये सब फोटोज के लिए कर रहे हैं।" अक्षय मुस्कुराते हैं और वहां से चले जाते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

    ट्विंकल और अक्षय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग काफी रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'घर की मुर्गी दाल बराबर।' एक ने कहा, 'खिलाड़ी यहां अनाड़ी बन गए हैं।' एक और यूजर ने कहा, 'ऑव.. उन्हें एक ऑटोग्राफ नहीं मिला।'

    एक यूजर ने कहा, 'सो क्यूट अक्षय।' एक और ने लिखा, 'अब यही फैन बाकी रह गया।' एक फैन ने लिखा, 'ट्विंकल सोच रही हैं कि घर के बाहर आते ही एक्टिंग शुरू हो जाती है इनकी। सामने से हटो।' एक और ने कहा, 'हद है। बेचारा पति।' एक ने ट्विंकल को कहा, 'शायद वह उन्हें बुली करती हैं।'

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने उत्तरकाशी सुरंग से बाहर आए मजदूरों पर खुशी की जाहिर, बोले- 'कमाल कर दिया आप ने मिलकर'