Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैजुअल डेटिंग कमेंट पर दीपिका को मिला ट्विंकल खन्ना का सपोर्ट, बोलीं- 'किसी कुत्ते या पेड़ से शादी करना...'

    दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से काफी ट्रोल की जा रही हैं। कॉफी विद करण 8 के एपिसोड में एक्ट्रेस ने रणवीर संग रिलेशन में होने के बावजूद दूसरों संग कैजुअल डेटिंग की बात का खुलासा किया था। इसके बाद से ही वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं। अब ट्विंकल खन्ना ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए ट्रोल्स को खरीखोटी सुनाई है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 20 Nov 2023 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Ranveer Singh, Deepika Padukone and Twinkle Khanna

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी टाउन के पावर कपल माने जाते हैं। इनकी लव स्टोरी के चर्चे हर फैन की जुबान पर हैं। हालांकि, कॉफी विद करण 8 के एपिसोड के बाद दीपिका को रणवीर के साथ रिलेशन में सीरियस न होने को लेकर काफी ट्रोल किया गया। अब, अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने 'पद्मावती' एक्ट्रेस के सपोर्ट में अपने विचार व्यक्त किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी कुत्ते या पेड़ से शादी करना लाजिमी'

    टाइम्स में छपे ट्विंकल खन्ना के कॉलम और अपने इंस्टाग्राम पर ट्विंकल ने दीपिका के सपोर्ट में पोस्ट शेयर करते हुए लोगों की सोच पर सवाल उठाए। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि इंडिया में एक डॉग या पेड़ से शादी करना लाजिमी हो सकता है, लेकिन सेम जेंडर के पर्सन से शादी करना नहीं। इसी के साथ उन्होंने दीपिका को ट्रोल करने वालों की भी क्लास लगाई।

    उन्होंने लिखा, ''हम ऐसे देश में रहते हैं, जहां किसी कुत्ते या पेड़ से शादी करना ठीक है, लेकिन सेम जेंडर के पर्सन से शादी करना नहीं। मुझे अभी भी वह समय याद है, जब मेरी बिल्डिंग की एक आंटी ने मुझे एक लड़की के बारे में बताया, जो मांगलिक थी और उसके पिता उसकी शादी पोमेरेनियन से करा रहे थे। जब मैंने विश्वास करने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने कहा, 'अच्छा तुम अपना आईपैड लाओ।' फिर उन्होंने मुझे एक न्यूज पढ़ाई, जिसमें कहा गया था कि झारखंड में एक युवा लड़की ने शेरू नाम के आवारा कुत्ते से शादी की है। आंटी ने मुझे समझाया कि ऐसा करने से लड़की का खराब होरोस्कोप कुत्ते पर आ जाएगा और जिससे उसकी शादी होगी, उसकी उम्र लंबी हो जाएगी।''

    'बिना विकल्पों को देखे एक को चुनने की उम्मीद'

    उन्होंने आगे लिखा, ''मान लीजिए कि आप एक सोफा खरीदना चाहते हैं, तो क्या आप दुकान पर जाकर यह पता नहीं लगाएंगे कि कौन सा सोफा अच्छा और बाउंसी लगता है, कौन सा सोफा आरामदायक है और किसका कपड़ा आपकी त्वचा में खुजली नहीं करेगा? लेकिन जब बात उस व्यक्ति की आती है, तो आपसे विकल्पों को देखे बिना सिर्फ एक को चुनने की उम्मीद की जाती है। मुझे लगता है कि दीपिका का सोच-समझकर निर्णय लेने का विचार बहुत सारी महिलाओं को कुत्तों से और राजसी पोशाक में मेंढकों से शादी करने से बचा सकता है।''

    क्या कहा था दीपिका ने?

    कॉफी विद करण 8 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण गेस्ट थे। इस दौरान होस्ट करण ने उनसे उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा था, जिस पर एक्ट्रेस ने बताया था कि रणवीर के साथ रिलेशन में होने के बावजूद वह दूसरे लोगों से भी मिल रही थीं। दीपिका ने रणवीर संग रिलेशन के शुरुआती दिनों में दूसरों के साथ कैजुअल डेटिंग की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वह लंबे समय तक सिंगल रहना चाहती थीं। एक्ट्रेस इस स्टेटमेंट को लेकर काफी ट्रोल की गईं।

    यह भी पढ़ें: Diwali पर रोमांटिक हुए रणवीर- दीपिका, अजय देवगन ने फनी अंदाज में मनाया त्योहार, शिल्पा-अक्षय ने भी दिखाई झलक