Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twinkle Khanna Book Launch: क्या अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी पर बनी है RRKPK? करण जौहर ने दिया मजेदार जवाब

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 04:16 PM (IST)

    Twinkle Khanna Book Launch Event 29 नवंबर को ट्विंकल खन्ना की नई बुक का लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। करण जौहर भी इस इवेंट का खास हिस्सा बने। इवेंट में ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर से पूछा कि क्या रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म उनकी और अक्षय कुमार की शादी पर आधारित है।

    Hero Image
    करण जौहर और ट्विंकल खन्ना (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Twinkle Khanna Book Launch: करण जौहर की निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। अब हाल ही में, ट्विंकल खन्ना ने बुक लॉन्च के इवेंट पर करण जौहर से पूछा कि क्या रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म उनकी और अक्षय कुमार की शादी पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने बताया सच

    इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, करण जौहर, ट्विंकल खन्ना की नई किताब 'वेलकम टू पैराडाइज' के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट में ट्विंकल खन्ना ने करण से कहा, 'जाहिर तौर पर आपने रॉकी और रानी को मेरी शादी पर आधारित किया है। हर कोई यही कह रहा है। क्या वह सच है'। इसके जवाब में करण ने दावे का खंडन किया और कहा कि 'यह सिर्फ अलग-अलग विचारधारा के दो लोग थे। इसका मतलब यह नहीं है कि यह आपकी शादी है, टीना। सब कुछ आपके बारे में नहीं है'।

    यह भी पढ़ें: Rani Mukerji-Kajol ने एक-दूसरे से सालों तक बात न करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हमारे पिता का निधन लाया हमें करीब'

    बता दें कि इस इवेंट में अभिनेता जैकी श्रॉफ, करण जौहर, कियारा आडवाणी, शबाना आजमी और विद्या बालन समेत कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे।

    अक्षय कुमार ने की पत्नी की तारीफ

    ट्विंकल खन्ना की पुस्तक लॉन्च के दिन, अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ की। एक्टर ने लिखा, 'गौरवान्वित, अधिक गौरवान्वित, सर्वाधिक गौरवान्वित। आप मुझे हमेशा ऐसा ही महसूस कराते हैं, चाहे वह लिखना शुरू करना हो, 40 की उम्र में वापस विश्वविद्यालय जाना हो या हर मौके पर उम्र और मानदंडों को चुनौती देना हो और आज जब आप अपनी नई किताब Welcome To Paradise लॉन्च कर रही हैं, तो मुझे पता है कि यह मेरे पहले से ही बड़े सीने में इंच जोड़ देगी। बधाई हो टीना'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    ट्विंकल खन्ना की नई किताब

    ट्विंकल खन्ना ने पिछले महीने अपनी नई किताब की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर किताब का कवर शेयर किया और लिखा, 'वेलकम टू पैराडाइज, मेरी चौथी किताब, कहानियों का एक संग्रह है, जो दिल टूटने, रिश्तों और धोखे की गहराई का पता लगाती है। इनमें से कुछ पात्र पिछले पांच सालों से मेरे दिमाग में रहते हैं और अब वे आप सभी से मिलने के लिए तैयार हैं'।

    यह भी पढ़ें: 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान Karan Johar ने Rani Mukerjee से छीन ली थी खाने की प्लेट, जानें पूरा मामला