Aarav Kumar Birthday: ट्विंकल ने बेटे आरव को 21वें बर्थडे पर सौंपी ये कमान, अक्षय कुमार ने लिखा प्यारा मैसेज
Happy Birthday Aarav Kumar स्टार कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बड़े बेटे आरव कुमार आज 21 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर अक्षय और ट्विंकल ने अपने बेटे को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है। बेटे के बड़े होने पर अक्षय कुमार ने एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। देखें कपल का पोस्ट।
नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar-Twinkle Khanna On Aarav Kumar Birthday: हिंदी सिनेमा के कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार (Aarav Kumar) भी उन्हीं में से एक हैं। आज आरव अपना 21वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय और ट्विंकल ने उनके बर्थडे पर पोस्ट किया है।
ट्विंकल खन्ना ने आरव को विश किया बर्थडे
15 सितंबर 2002 को जन्मे अक्षय और ट्विंकल के बेटे आरव कुमार आज 21 साल के हो गए हैं। ट्विंकल खन्ना ने अपने बेटे को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। ट्विंकल ने दो तस्वीरें अपलोड की है। एक में वह आरव के साथ पोज दे रही हैं, जबकि दूसरी फोटो उनके बेटे की बचपन की है, जिसमें वह बहुत ही क्यूट लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Twinkle Khanna ने पति अक्षय कुमार की तारीफों के बांधे पुल, बताया- क्यों की थी 'मिस्टर खिलाड़ी' से शादी?
ट्विंकल ने बेटे को सौंपी कमान
फोटोज को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने एक नोट भी लिखा है। पूर्व एक्ट्रेस ने बेटे के बर्थडे पर कहा, "21 साल और आप टैक्निकली बड़े हो गए हैं। बच्चे को पालना एक घर बनाने और हर कमरे को सजाने जैसा है। आप जितना कर सकते हैं करते हैं।"
ट्विंकल ने आगे लिखा, "और अब फाइनली घर को उसके असली मालिक को सौंपने का समय आ गया है, जो फर्नीचर को अपनी पसंद के अनुसार व्यवस्थित करेगा और बिलों का भुगतान भी करेगा। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे और तुम्हारी दयालुता तुम्हें जानने वाले हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाती रहे।"
अक्षय कुमार ने बेटे के नाम लिखा मैसेज
अक्षय कुमार ने भी बेटे को 21वां बर्थडे विश किया है। आरव की फोटो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने उन्हें 'अंग्रेज' बताया। एक्टर ने लिखा, "हाय मेरे अंग्रेज पुत्तर। आज आप 21 साल के हो गए, लेकिन मेरे लिए वही छोटे बच्चे रहेंगे, जो मेरी गोद में कूद जाता था। अपने दिन को एन्जॉय करो मेरे बेटे।"
अक्षय कुमार ने आगे कहा, "तुम कानूनी रूप से सब कर सकते है, जो मुझे शक है कि तुम पहले से ही कर रहे हो। लव यू आरव। हमेशा प्राउड डैड।"
क्या करते हैं अक्षय कुमार के बेटे आरव?
अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार अपने पिता की तरह एक्टिंग में नहीं आना चाहते हैं। एक बार खिलाड़ी कुमार ने बताया था कि उनका बेटा फैशन डिजाइनर बनना चाहता है। अक्षय की तरह आरव भी मार्शल आर्टिस्ट हैं। उन्होंने कराटे में ब्लैक बेल्ट भी जीता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।