Aarav Kumar Birthday : ट्विंकल खन्ना ने खास अंदाज में दी बेटे आरव को जन्मदिन की बधाई, परवरिश को लेकर कही ये बात
बता दें कि ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के दो बच्चे हैं एक बेटे आरव और आठ साल की बेटी नितारा। दोनों ही बच्चों को लाइम लाइट से दूर ही रखा जाता है लेकिन ट्विंल उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Aarav Kumar Birthday : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने कल अपना जन्मदिन मनाया है। आरव अब 20 साल के हो गए हैं। बेटे के जन्मदिन के इस खास मौके पर अक्षय और ट्विंकल बेहद खुश हैं। आरव के बर्थडे पर ट्विंकल ने एक खास तस्वीर पोस्ट कर उन्हें विश किया है। इस पोस्ट पर लगातार फैंस कमेंट कर बर्थडे ब्वॉय को ढेरों बधाई दे रहे हैं।
खास अंदाज में किया विश
ट्विंकल खन्ना ने आरव के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक खास तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में आरव रंग बिरंगे गुब्बारे के के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। उनके चेहरे पर जन्मदिन की खुशी साफ देखी जा सकती है। वहीं बधाई देते हुए ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन में एक खास नोट भी लिखा है, जो आपके दिल को छू जाएगा।
ट्विंकल ने बेटे के लिए लिखा खास नोट
ट्विंकल खन्ना ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘और वह 20 साल का हो गया! उसे उठाना बेहद मुश्किल है, लेकिन फिर आखिरी में छोड़ देना भी कठिन है। समस्या ये है कि है कि हम उनकी परवरिश के बारे में इनता सोचते हैं कि वो बड़े हो कर ऐसा बनेंग। हम हम साल-दर-साल ऐसा ही करते हैं। उन्हें इस चीज की इतनी आदत हो जाती है कि हम ये भूल ही जाते हैं कि ये उनकी लाइफ है और ये डिसीजन उनका होना चाहिए। इन सभी बातों से पीछे हटना मुश्किल है, लेकिन मुझे इस बात पर गर्व है कि वो एक बेहतरीन लड़का है। वो खुद अपना बेहतर भविष्य बना सकता है।‘ वहीं इस पोस्ट के लास्ट में ट्विंकल ने अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है।
लाइम लाइट से रहते हैं दूर
आपको बता दें कि अक्षय कुमार के लाड़ले आरव अन्य स्टार किड्स की तरह लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं। वहीं आराव के अलावा अक्षय की एक बेटी भी है जिसका नाम नितारा कुमार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।