Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar ने दिखाया दम, कैसा होगा ‘Sooryavanshi’ में एक्शन, देखें Viral Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 09:37 AM (IST)

    Sooryavanshi में अक्षय कुमार DCP वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभाते नजर आएंगेl अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया हैl उनमें वह बाइक और हेलीकाप्टर से डेयरडेविल स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Akshay Kumar ने दिखाया दम, कैसा होगा ‘Sooryavanshi’ में एक्शन, देखें Viral Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl खिलाड़ी कुमार से लोकप्रिय Akshay Kumar ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैंl इसमें उन्होंने फिल्म Sooryavanshi के कुछ high voltage सीन की झलकियां शेयर की हैंl खास बात यह है कि कई सीन अक्षय खुद करते नजर आ रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म Sooryavanshi में अक्षय कुमार DCP वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभाते नजर आएंगेl अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया हैl उनमें वह बाइक और हेलीकाप्टर से डेयरडेविल सीन करते नजर आ रहे हैंl अक्षय ने 54 सेकंड का एक वीडियो अपलोड किया हैl इसमें फिल्म के निर्देशक Rohit Shetty की अगवानी में एक्शन सीन को फिल्माते हुए देखा जा सकता हैंl कुछ सीन खुद रोहित शेट्टी कर रहे हैंl वहीं कुछ सीन में वह अक्षय और अन्य कलाकारों को सीन समझाते हुए नजर आ रहे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kab aa rahe hain yeh important nahi hai Kaise aa rahe hain woh Dekho... Akshay Kumar in and as SOORYAVANSHI Raw Real and Rugged... 27th March 2020 @akshaykumar @ajaydevgn @ranveersingh @karanjohar @katrinakaif @rohitshettypicturez @dharmamovies @reliance.entertainment #capeofgoodfilms #sooryavanshi

    A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

    इस वीडियो को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा है,’जिस दिन से एक्शन मेरे भाग्य में आया उस दिन से वह मेरी जिंदगी बन गया हैंl मैं आपके साथ फिल्म सूर्यवंशी का शुद्ध, बिना मिलावटी का एक्शन सीन भेज रहा हूंl जोकि आपको बताएगा कि क्यों मैं अभी भी एक्शन सीन करने का भूखा हूंl’

    यह भी पढ़ें: Kabir Singh में Kiara Advani वाले रोल को मना करने पर आया Tara Sutaria का बड़ा बयान

    हाल ही में इसी फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने Katrina Kaif के साथ 'Tip Tip Barsa Pani' पर शूटिंग की हैंl यह फिल्म 27 मार्च 2019 को रिलीज होगीl