Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabir Singh में Kiara Advani वाले रोल को मना करने पर आया Tara Sutaria का बड़ा बयान

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 01:37 PM (IST)

    Kabir Singh तेलुगु में बनी फिल्म Arjun Reddy की रीमेक हैl इस फिल्म के अभिनेता ने हाल ही में Kiara Advani की उनकी भूमिका के लिए सराहना की हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kabir Singh में Kiara Advani वाले रोल को मना करने पर आया Tara Sutaria का बड़ा बयान

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Tara Sutaria को फिल्म Kabir Singh में Kiara Advani की भूमिका का प्रस्ताव आया था लेकिन उन्होंने इस भूमिका को करने से मना कर दिया थाl इसके बाद यह भूमिका Kiara Advani के पास आई थीl फिल्म हिट होने के बाद तारा सुतारिया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    In between shots📸🦋( those are the hands of a glorious certain @mehakoberoi behind me🤦‍♀️🖤)

    A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

    इस बारे में पूछे जाने पर Tara Sutaria ने कहा,’मुझे पता था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी क्योंकि यह एक हिट फिल्म की रीमेक हैंl’ तारा सुतारिया को इस फिल्म में लेने के लिए निर्देशक Sandeep Vanga Reddy ने काफी प्रयत्न किए थेl फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 150 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया है और फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर रही हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thankyouuuuuuuu sooooooooooo much for all the love ❤️🙏🏼

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

    इस मौके पर तारा सुतारिया ने यह भी कहा कि बतौर महिला और कलाकार उनका समाज के प्रति कुछ दायित्व है और वह इस बात को समझती हैl साथ ही वह मानती है कि बतौर कलाकार आपको रचनात्मक स्वतंत्रता होनी चाहिए कि आप सही तरीके से अपनी बात भूमिका के माध्यम से कह सकेंl

    यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2019: Ranveer Singh के बाद अब Hrithik Roshan पहुंचे, Irfan Pathan ने किया डांस

    गौरतलब है कि फिल्म कबीर सिंह तेलुगु में बनी फिल्म Arjun Reddy की रीमेक हैl इस फिल्म के अभिनेता ने हाल ही में कियारा आडवाणी को उनकी भूमिका के लिए सराहा हैंl