माफी की भीख नहीं, सिर्फ इस कारण Akshay Kumar चाहते हैं- 'ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स देखें Kesari 2'
Akshay Kumar इन दिनों अपनी आगामी फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। हाल ही में अक्षय कुमार ने इच्छा जाहिर की कि ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स को उनकी फिल्म केसरी 2 देखनी चाहिए। उन्होंने इसका कारण भी बताया है। जानिए आखिर अक्षय कुमार ने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में एक केसरी 2 (Kesari 2) रिलीज के बहुत करीब है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और अब बस इसके सिनेमाघरों में उतरने का इंतजार है। फिल्म की स्टार कास्ट और टीम प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच अक्षय कुमार ने ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स से यह फिल्म देखने के लिए कहा।
अक्षय कुमार हाल ही में केसरी 2 के प्रमोशनल इवेंट में गए, जहां उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि किंग चाार्ल्स और ब्रिटिश सरकार उनकी यह फिल्म देखें। हालांकि, इसका कारण माफी की चाहत रखना नहीं बल्कि कोई और वजह है।
माफी चाहते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार चाहते हैं कि वे इस फिल्म को देखें और सालों पुरानी हुई गलती का एहसास करें। केसरी अभिनेता ने कहा, "मैं भीख का कटोरा लेकर नहीं कह रहा- उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मैं बस इतना चाहता हूं कि वे इस फिल्म को देखें और कम से कम अपनी गलती का एहसास करें। बाकी बातें उनके मुंह से अपने आप निकल जाएंगी।"
Photo Credit - Instagram
अक्षय कुमार ने कहा, "माफी तो मांगनी ही पड़ेगी, यह अपने आप निकल जाएगी लेकिन मैं चाहता हूं कि वे यह फिल्म देखें। मैं चाहता हूं कि ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स यह फिल्म देखें। उन्हें देखना चाहिए कि क्या हुआ। बाकी सब अपने आप हो जाएगा।"
यह भी पढ़ें- 'कोई बेवकूफ ही...', Akshay Kumar ने जया बच्चन को 'टॉयलेट' की आलोचना करने पर दिया ऐसा जवाब
पापा से कहानियां सुनकर बड़े हुए हैं अक्षय कुमार
1919 में अमृतसर का जलियांवाला बाग हत्याकांड का दर्द आज भी कोई नहीं भूल पाया है। अक्षय कुमार ने बताया कि उनके दादा इस नरसंहार के गवाह थे। अभिनेता ने कहा, "मेरे दादा जलियांवाला बाग हत्याकांड के गवाह थे। वह मेरे पिता को इस बारे में बताते थे और मेरे पिता मुझे। मैं बचपन से ही इस नरसंहार के बारे में बहुत कुछ जानता हूं, इसलिए यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। यह घटना हमेशा मेरे दिमाग में बसी रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इतिहास हमें वह नहीं बताता है जो हमें जाननी चाहिए।"
Photo Credit - Instagram
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म केसरी 2 सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को दस्तक देगी। वह फिल्म में ब्रिटिश के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले दिग्गज वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में दिखाई देंगे। अक्षय के अलावा फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।