Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हां मैंने अपशब्द कहे लेकिन...' Kesari 2 के इस डायलॉग को लेकर मचा बवाल, Akshay Kumar ने जताया अफसोस

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 08:51 PM (IST)

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आर माधवन (R Madhvana स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर ने रिलीज के बाद से दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। फिल्म में जलियावाला बाग हत्याकांड से जुड़ी कहानी को दिखाया जाएगा। हालांकि इस फिल्म के एक डायलॉग को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। अब फाइनली इस बारे में अक्षय कुमार ने बात की है।

    Hero Image
    केसरी 2 में अक्षय कुमार (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपकमिंग फिल्म केसरी: चैप्टर 2 की पूरी टीम ने कल दिल्ली में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, आर. माधवन, निर्माता करण जौहर,अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और निर्देशक करण सिंह त्यागी मौजूद थे। इस ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कई लोगों ने नीचे कमेंट सेक्शन में लिखा कि फिल्म देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगी फिल्म की कहानी?

    इस फिल्म की कहानी 1919 में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जोकि काफी भयानक थे। इस फिल्म के जरिए जलियावाला बाग की सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने फिल्म में लॉयर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है। जलियांवाला बाग में बैसाखी मनाने आई भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलवाई गई थीं। इसमें सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। जान बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में कूद गए थे।

    (Photo Credit: Instagram)

    यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Trailer: रूला देगा Akshay Kumar की केसरी 2 का ट्रेलर, जलियांवाला हत्याकांड की दर्द भरी कहानी

    फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर?

    फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन नजर आएंगे जो अंग्रेजों की तरफ से केस लड़ेंगे यानी फिल्म में हमें अक्षय कुमार और आर माधवन का टकराव देखने को मिलेगा। फिल्म के टीजर की शुरुआत में अक्षय कुछ अपशब्द कहते हैं जिसको लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। अब अक्षय ने फाइनली इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि उन्हें कोई अफसोस नहीं है कि उन्होंने गाली दी, बल्कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि लोगों को गुलाम कहे जाने वाली बात गाली नहीं लगी।

    (Photo: Instagram)

    अक्षय कुमार ने क्या कहा?

    एक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा," हां मैंने वो शब्द इस्तेमाल किया। कमाल की बात ये नहीं है कि आपने इसको देखना जरूरी समझा। लेकिन इसके अलावा वो जो शब्द इस्तेमाल किया गया था कि आप अभी भी हमारे गुलाम हैं, क्या वो आपके लिए सबसे बड़ी गाली नहीं थी? मेरे हिसाब से अगर ऐसे समय पर हम लोगों ने गोली भी मार दी होती ना तो भी छोटा रहता।" फिल्म केसरी 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Bhoot Bangla का क्लाइमेक्स कर देगा रोंगटे खड़े, काला जादू से Akshay Kumar और तब्बू कहानी में लाएंगे ट्विस्ट!