Akshay Kumar: जिस घर में 500 रुपये किराया देकर रहते थे अक्षय, अब उसी फ्लैट को खरीदने वाले हैं अभिनेता
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह मूवी जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे। अब मूवी के रिलीज होने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए। साथ ही यह भी बताया कि आज भी वह अपने पुराने घर में जाते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह मूवी जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में दोनों स्टार्स ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ उनके पॉडकास्ट पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की हैं।
यह तो हर कोई जनता है कि अक्षय कुमार ने फिल्मी बैकग्राउंड से न होने के बावजूद इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अब इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि कैसे वह भारी सफलता के बीच भी जमीन से जुड़े रहते हैं।
अभी भी अपने पुराने घरों में जाते हैं अक्षय
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि वह आज भी हर महीने मुंबई में अपने पुराने घरों और अपने स्कूल जाते हैं। अभिनेता ने कहा, "मैं सुबह 4 बजे उठकर, अपनी कार निकालता हूं और उस घर का दौरा करता हूं जहां मैं सायन-कोलीवाड़ा में रहता था। साथ ही मेरे पास बांद्रा ईस्ट में एक घर था, मैं वहां आज भी जाता हूं। वहीं, मैं अपने स्कूल का दौरा भी करता हूं।
वहां एक डॉन बॉस्को चर्च भी है, मैं भी कभी-कभी अंदर जाता हूं। चौकीदार मुझे इजाजत देता है। जब मैं अपने पुराने घर में जाता हूं तो मुझे अच्छा लगता है"। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जहां वह पहले रहते थे, वह एक रेंट का घर था, जिसका किराया 500 रुपये था, अब वो बिल्डिंग अब टूटने वाली है और इसके बाद जब वह बन जाएगी, तो एक्टर उसका तीसरा माला खरीद लेंगे। उन्होंने बताया कि मैं वहां रहने वाला नहीं हूं, लेकिन मैं इसे खरीदूंगा।
पुराने घर से जुड़ी हैं यादें
अभिनेता ने बताया कि उनके पुराने घर से उनकी कई यादें जुड़ी हैं। मुझे अभी भी याद है जब मेरे पिता अपनी 9-6 वाली नौकरी से लौटते थे, तो मैं और मेरी बहन बालकनी पर खड़े होकर उन्हें घर आते हुए देखा करते थे। मैं अभी भी अपने पुराने घर के पास एक पेड़ से अमरूद तोड़ता हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।