Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar: जिस घर में 500 रुपये किराया देकर रहते थे अक्षय, अब उसी फ्लैट को खरीदने वाले हैं अभिनेता

    अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह मूवी जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे। अब मूवी के रिलीज होने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए। साथ ही यह भी बताया कि आज भी वह अपने पुराने घर में जाते हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Mon, 08 Apr 2024 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    अभी भी अपने पुराने घरों में जाते हैं अक्षय (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह मूवी जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में दोनों स्टार्स ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ उनके पॉडकास्ट पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तो हर कोई जनता है कि अक्षय कुमार ने फिल्मी बैकग्राउंड से न होने के बावजूद इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अब इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि कैसे वह भारी सफलता के बीच भी जमीन से जुड़े रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के फैन ने ब्लेड से काट दिया था हाथ, Bade Miyan Chote Miyan एक्टर ने बताया क्या था वो डरावना किस्सा

    अभी भी अपने पुराने घरों में जाते हैं अक्षय

    यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि वह आज भी हर महीने मुंबई में अपने पुराने घरों और अपने स्कूल जाते हैं। अभिनेता ने कहा, "मैं सुबह 4 बजे उठकर, अपनी कार निकालता हूं और उस घर का दौरा करता हूं जहां मैं सायन-कोलीवाड़ा में रहता था। साथ ही मेरे पास बांद्रा ईस्ट में एक घर था, मैं वहां आज भी जाता हूं। वहीं, मैं अपने स्कूल का दौरा भी करता हूं।

    वहां एक डॉन बॉस्को चर्च भी है, मैं भी कभी-कभी अंदर जाता हूं। चौकीदार मुझे इजाजत देता है। जब मैं अपने पुराने घर में जाता हूं तो मुझे अच्छा लगता है"। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जहां वह पहले रहते थे, वह एक रेंट का घर था, जिसका किराया 500 रुपये था, अब वो बिल्डिंग अब टूटने वाली है और इसके बाद जब वह बन जाएगी, तो एक्टर उसका तीसरा माला खरीद लेंगे। उन्होंने बताया कि मैं वहां रहने वाला नहीं हूं, लेकिन मैं इसे खरीदूंगा।

    पुराने घर से जुड़ी हैं यादें

    अभिनेता ने बताया कि उनके पुराने घर से उनकी कई यादें जुड़ी हैं। मुझे अभी भी याद है जब मेरे पिता अपनी 9-6 वाली नौकरी से लौटते थे, तो मैं और मेरी बहन बालकनी पर खड़े होकर उन्हें घर आते हुए देखा करते थे। मैं अभी भी अपने पुराने घर के पास एक पेड़ से अमरूद तोड़ता हूं।

    यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan ले सकती है तगड़ी ओपनिंग? एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई से Maidaan को चटाई धूल