Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar ने किया Dhurandhar का रिव्यू, फिल्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 09:17 PM (IST)

    अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'धुरंधर' की जमकर तारीफ की है। उन्होंने फिल्म को एक दिलचस्प ...और पढ़ें

    Hero Image

    अक्षय कुमार ने की धुरंधर की तारीफ

    एंटरटेनमेंटडेस्क, नई Aदिल्लीबॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने बुधवार को सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और संजय दत्त अभिनीत फिल्म धुरंधर की जमकर तारीफ की। अक्षय कुमार ने इसे एक दिलचस्प कहानी बताया और निर्माताओं के काम की सराहना की। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने धुरंधर के लिए किया पोस्ट

    अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू लिखा और कहा, “धुरंधर देखी और मैं दंग रह गया। क्या गजब की कहानी है और आदित्य धर फिल्म्स ने इसे बखूबी पेश किया है। हमें ऐसी कहानियों की जरूरत है जिन्हें दमदार तरीके से बताया जाए और मुझे खुशी है कि दर्शक फिल्म को वह प्यार दे रहे हैं जिसकी वह हकदार है।” उन्होंने अपने पोस्ट में इस बात पर जोर दिया कि जब सिनेमा कठिन विषयों से पीछे नहीं हटता तो वह कितना प्रभावशाली और प्रासंगिक हो सकता है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया पर यूजर पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar के बीच नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही रणवीर सिंह की ये 15 साल पुरानी फिल्म, किसिंग सीन से मचा था बवाल


     क्या है फिल्म की कहानी?

    धुरंधर 2025 में रिलीज हुई एक स्पाईथ्रिलरएक्शन फिल्म है, जिसे आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और सह-निर्मित किया है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे कई सितारे हैं और सारा अर्जुन ने एक अहम भूमिका में फिल्म की शुरुआत की है। कहानी जासूसी, अंडरवर्ल्ड गिरोहों और गुप्त अभियानों से जुड़ी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें अपराध, देशभक्ति, विश्वासघात और गुप्त मिशनों को एक रोमांचक कहानी में पिरोया गया है।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar Collection Day 6: वीकडे पर भी नहीं थम रहा 'धुरंधर' का कलेक्शन, कमाई में निकली सुपर डुपर हिट