Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल 26 के सीक्वल की मांग पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, अनुपम खेर के प्रश्न का दिया ट्विस्ट भरा उत्तर

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 06:17 PM (IST)

    Akshay Kumar On Special 26 अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 को रिलीज हुए 10 वर्ष हो गए है। अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए फिल्म के सिक्वल की मांग की है। अनुपम खेर के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने उत्तर दिया है।

    Hero Image
    Akshay Kumar On Special 26: अक्षय कुमार फिल्म एक्टर है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar On Special 26: स्पेशल 26 के सिक्वल की मांग कर रहे अनुपम खेर को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। दरअसल 10 वर्ष पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था। अब अनुपम खेर में बीते दिनों को यादकर इस फिल्म के सीक्वल की मांग की है, जिस पर अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल 26 फिल्म 10 वर्ष पहले रिलीज हुई थी

    अक्षय कुमार अनुपम खेर और मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को रिलीज हुए 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था। 1987 में हुए ओपेरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल और काजल अग्रवाल की अहम भूमिका थी। अनुपम खेर ने अब एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने सिक्वल बनाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार को भी टैग किया है।

    यह भी पढ़ें: Kuch Kuch Hota Hai रिजेक्ट करने के लिए करण जौहर रवीना टंडन से अब भी नाराज, काजोल से था कॉम्पिटिशन

    अनुपम खेर ने हिंदी में ट्वीट किया है

    अनुपम खेर ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आज हमारी फिल्म स्पेशल 26 को रिलीज हुए 10 साल हो गए। मैंने हमारे होनहार डायरेक्टर नीरज पांडे से कितनी बार कहा कि वह इसका दूसरा भाग बनाएं पर अब आप ही बताएं स्पेशल 26 का सीक्वल बनना चाहिए कि नहीं?' इस पर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं तैयार हूं अगर स्क्रिप्ट तैयार है तो असली पावर स्क्रिप्ट में होती है।' दरअसल उन्होंने फिल्म का एक डायलॉग भी लिखा किया है। इसमें कहा गया है, 'असली पावर दिल में होती है।'

    यह भी पढ़ें: Pathaan की प्रशंसा करते नजर आए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, बायकॉट करने वालों पर साधा निशाना

    अक्षय कुमार जल्द फिल्म सेल्फी में नजर आएंगे

    अक्षय कुमार जल्द फिल्म सेल्फी में नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पैंटी की अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता करने वाले हैं। यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। इस फिल्म में उनके अलावा इमरान हाशमी की भी अहम भूमिका है।