Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Selfiee Motion Poster: 'सेल्फी' के लिए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी में जबरदस्त भिड़ंत, फैंस बोले- अब होगा धमाका

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 02:44 PM (IST)

    Selfiee Motion Poster अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए इच्छुक फैंस के लिए गुड न्यूज है। इन दोनों दिग्गज कलाकारों की फिल्म सेल्फी अगले महीने रिलीज होने वाली है जिसका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।

    Hero Image
    Still Image of Akshay Kumar and Emraan Hashmi from Selfiee

    नई दिल्ली, जेएनएन। Selfiee Motion Poster: इंडस्ट्री के फिटेस्ट और हार्ड वर्किंग एक्टर माने जाने वाले अक्षय कुमार एक धमाकेदार फिल्म के साथ अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म 'सेल्फी' रिलीज होगी। फिल्म को लेकर जब से अनाउंसमेंट हुई, तभी से फैंस के बीच दोनों को साथ में बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार था। उनका यह इंतजार फरवरी को खत्म होगा, जब फिल्म रिलीज होगी। बहरहाल, 'सेल्फी' से अक्षय कुमार और इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2022 में अक्षय कुमार एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में लेकर हाजिर हुए। उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर पाईं, तो कुछ बुरी तरह पिट गई। अब अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'सेल्फी' लेकर हाजिर हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। पोस्टर देखने में ही काफी धमाकेदार लग रहा है।

    पुलिस की वर्दी में दिखे इमरान हाशमी

    फिल्म के फर्स्ट लुक पर अक्षय कुमार ने कैप्शन दिया, 'फैंस ही स्टार को बनाते हैं, फैंस ही स्टार को तोड़ भी सकते है। जानें क्या होता है जब एक फैन अपने आइडल के खिलाफ हो जाता है। #Selfiee सिनेमाघरों में 24 फरवरी को।' पोस्टर में अक्षय कुमार रंग बिरंगी शर्ट में और इमरान हाशमी पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे को गुस्से से घूर रहे हैं। बैकग्राउंड में अक्षय कुमार के पोस्टर लहरा रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

    'सेल्फी' राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म है। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स, गुड फिल्म्स और सुकुमार पृथ्वीराज की प्रोडक्शन कंपनी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म स्टार और फैन के बीच की थीम के आधार पर बनी है। फिल्म का लुक देखने और थीम जानने के बाद लोगों को शाह रुख खान की 'फैन' की याद आ गई। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'हर लड़ाई के पीछे जरूरी नहीं कि कोई कारण हो। कुछ का सिर्फ ईगो होता है। #Selfiee को 24 फरवरी, 2023 के दिन सिनेमाघरों में लाने की बहुत खुशी है।'

    कुछ यूजर्स ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।

    फिल्म की स्टारकास्ट

    इस फिल्म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 2019 में आई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है।

    यह भी पढ़ें: Ved Collection Day 16: सेकेंड हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी 'वेड', लोगों को भा गई सत्या और श्रावणी की लव स्टोरी

    यह भी पढ़ें: Junooniyatt Promo: टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार अंकित गुप्ता-गौतम विग, 'जुनूनियत' में दिखेगा सबसे अलग अंदाज