Junooniyatt Promo: टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार अंकित गुप्ता-गौतम विग, 'जुनूनियत' में दिखेगा सबसे अलग अंदाज
Junooniyatt Promo अंकित गुप्ता और गौतम विग बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद जुनूनियत शो में साथ नजर आने वाले हैं। शो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। दोनों ही कलाकार एक अलग किरदार में नजर आएंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Junooniyatt Promo: बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता और गौतम विग जल्द ही टीवी पर एक बार फिर करने के लिए तैयार हैं। बिग बॉस के घर में रहते हुए फैंस के चहेते बने अंकित और गौतम को दर्शकों को भरपूर प्यार मिला। जब से इन दोनों के एक साथ 'जुनूनियत' शो में आने की बात सामने आई, तब से दर्शकों ने इन्हें छोटे पर्दे पर देखने के लिए बेताबी दिखाई। फैंस के इंतजार को लंबा न खींचते हुए मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी कर दिया है। शो में अंकित गुप्ता और गौतम विग के अलावा नेहा राणा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।
अंकित गुप्ता बने 'जहान'
रवि दुबे और सरगुन मेहता का शो 'जुनूनियत' इसी साल ऑन एयर किया जाएगा। यह म्यूजिकल ड्रामा शो है, जिसमें लव ट्रायएंगल भी देखने को मिल सकता है। 'जुनूनियत' में अंकित गुप्ता जहान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं गौतम विग जॉर्डन और नेहा राणा इलाही के किरदार में दिखने वाली हैं। तीनों अपने-अपने परिवार की खातिर म्यूजिक की दुनिया में मुकाम हासिल करने का सपना लिए एक कॉन्सर्ट में पार्ट लेने पहुंचते हैं और यहीं से इन तीनों की किस्मत एक दूसरे से मिल जाती है। जहां जहान बने अंकित अपने मां-बाप को बेगुनाह साबित करने के लिए शो ज्वाइन करते हैं।
View this post on Instagram
वहीं, इलाही अपनी मां को वापस लाने के लिए इस दुनिया में कदम रखती हैं।
View this post on Instagram
अलग किरदार में नजर आएंगे जॉर्डन
जॉर्डन बने गौतम विग अपने सपनों को पूरा करने के लिए म्यूजिक की दुनिया में कदम रखते हैं। वह म्यूजिक को लेकर पैशन रखते हैं और उनका सपना भी सिंगर बनने का ही है। लेकिन उनके पिता इस फैसले के खिलाफ हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह सिंगिंग शो में पार्टिसिपेट करते हैं।
View this post on Instagram
किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा शो
टीवी पर 'जुनूनियत' कलर्स चैनल पर और ओटीटी के वूट प्लेटफॉर्म पर ऑन एयर किया जाएगा। यसो फरवरी 2023 में शुरू किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।