Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari 2: अक्षय कुमार की हिट फिल्म 'केसरी' का आएगा सीक्वल! एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 06:52 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हिट फिल्मों की लिस्ट में केसरी का नाम शामिल किया जाता है। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं। इस मौके पर एक्टर ने एक स्पेशल पोस्ट फिल्म से जुड़ा शेयर किया है। इससे केसरी पार्ट 2 से जुड़ा बड़ा हिंट भी मिल गया है। आइए इससे जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।

    Hero Image
    केसरी पार्ट 2 पर अक्षय कुमार ने दिया अपडेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कई अपकमिंग फिल्में रिलीज होंगी। स्काई फोर्स में उनके काम को सराहा गया है। इसमें उनके अलावा, वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी लीड रोल में नजर आईं। इसके बाद सिनेमाघरों में उनकी कई मोस्ट अवेटेड फिल्में दस्तक देगी। अगर जिक्र खिलाड़ी कुमार की सुपरहिट फिल्म का जिक्र होता है, तो केसरी का नाम जरूर आता है। इस फिल्म के सॉन्ग को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने ऐतिहासिक फिल्म केसरी साल 2019 में रिलीज हुई थी और आज इसने 6 साल पूरे हो गए है। इस मौके पर एक्टर ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद केसरी 2 की चर्चा शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि उनकी इंस्टाग्राम वीडियो में ऐसा क्या खास है।

    केसरी के सीक्वल पर आया बड़ा अपडेट

    फिल्म केसरी के बारे में बता दें कि यह 21 सिख सैनिकों की बहादुरी की कहानी है, जिन्होंने साल 1897 में सारागढ़ी की लड़ाई में दस हजार अफगान लड़ाकों का हिम्मत से सामना किया था। अक्षय कुमार की इस फिल्म में उनकी भूमिका को भी काफी सराहा गया था। लोगों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया था और कमाई के मामले में भी इसका प्रदर्शन अच्छा रहा था।

    ये भी पढ़ें- 'वह तो पॉटी पर...', Jaya Bachchan ने Akshay Kumar की मूवी को कहा खराब, यूजर्स ने याद दिला दी Big B की ये फिल्म

    अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा, '6 साल पूरे होने की खुशी, केसरी की भावना का जश्न और एक नया अध्याय जल्द शुरू होने वाला है।' इसके बाद केसरी 2 को लेकर बड़ा हिंट मिल गया है। वीडियो की बात करें, तो इसमें केसरी के कुछ तस्वीरें दिखाई गई और लास्ट में लिखा गया कि 'नई जंग, वही जज्बा।'

    केसरी चैप्टर 2 में कौन-कौन होगा?

    इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या लीड रोल में नजर आएंगे। रिलीज डेट के बारे में बात करें, तो यह इसी साल रिलीज हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके सीक्वल में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को दिखाया जा सकता है। सीक्वल में जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी दिखाई जा सकती है।

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि इसमें बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की सच्चाई को सामने लाने की हिम्मत से की गई लड़ाई को दिखाया जा सकता है। फिलहाल कहानी से जुड़ा कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन खिलाड़ी कुमार की पोस्ट ने इतना साफ कर दिया है कि केसरी 2 पर काम चल रहा है।

    ये भी पढ़ें- Sky Force OTT Release: आ गई स्काई फोर्स की ओटीटी रिलीज डेट, इस दिन होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग