Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह तो पॉटी पर...', Jaya Bachchan ने Akshay Kumar की मूवी को कहा खराब, यूजर्स ने याद दिला दी Big B की ये फिल्म

    दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन कभी अपने गुस्से तो कभी अपने बयानों को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। बीते दिनों उन्होंने अक्षय कुमार की सोशल मैसेज देने वाली दो फिल्मों पैडमैन और टॉयलेट एक प्रेम कथा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह ये फिल्म कभी न देखें। उनके इस बयान के वायरल होने के बाद यूजर्स ने उन्हें पति की फिल्म की याद दिलाई।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 20 Mar 2025 01:36 PM (IST)
    Hero Image
    जया बच्चन को लोगों ने क्यों याद दिलाई अमिताभ बच्चन की फिल्म / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन एक बार फिर से अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गई हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर 'गुड्डी' एक्ट्रेस को अपने विचार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रखने से बिल्कुल नहीं कतराती हैं। हालांकि, कभी-कभी उन्हें इस कारण ही सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है। बीते दिनों एक चैनल के कॉनक्लेव में शामिल हुईं वेटरन एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और 2018 में आई फिल्म 'पैडमैन' की आलोचना की और दोनों को ही खराब फिल्म बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने जया बच्चन के इस स्टेटमेंट पर अभी तक भले ही कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हो, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी। अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों के टाइटल को खराब बताने वालीं जया बच्चन को लोगों ने उनके ही पति अमिताभ बच्चन की उस सुपरहिट फिल्म की याद दिला दी, जिसकी पूरी कहानी ही पेट खराब होने और पॉटी पर बेस्ड थी। चलिए सबसे पहले ये जानते हैं कि जया बच्चन ने अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म को लेकर क्या कहा था और यूजर्स ने उन्हें बिग बी की कौन सी फिल्म की याद दिलाई। 

    अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर जया बच्चन ने दिया था ये बयान

    न्यूज चैनल इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव में शामिल हुईं अभिनेत्री जया बच्चन ने 'भूत बंगला' एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' पर निशाना साधते हुए कहा था, "इन फिल्मों का टाइटल देखो जरा, मैं तो इस तरह के नामों वाली फिल्में देखने कभी भी नहीं जाऊं। ये कोई नाम है? क्या ये सच में नाम होते हैं?"। 

    जया बच्चन यहीं पर नहीं रुकीं, इसके बाद उन्होंने ऑडियंस से भी ये सवाल किया कि वह इस तरह के टाइटल वाली फिल्में देखने जाएंगे। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इतने सारे लोगों में सिर्फ चार से पांच लोग ही ऐसे होंगे, जो इस तरह की फिल्म देखना चाहते है। ये बहुत ही दुख की बात है, ये तो फ्लॉप है"। 

    toilet ek prem katha

    लोगों ने पूछा आपको बिग बी की फिल्म याद है?

    जया बच्चन का अक्षय कुमार की फिल्म की आलोचना करना कुछ यूजर्स को बिल्कुल भी रास नहीं आया। उन्होंने एक्ट्रेस को उनके पति की फिल्म 'पीकू' की याद दिला दी, जिसमें दीपिका पादुकोण ने बिग बी की बेटी का किरदार अदा किया है। इस फिल्म में अभिनेता को कब्ज की समस्या होती है, जिसके कारण उनका पेट जल्दी साफ नहीं होता। बार-बार टॉयलेट जाने की वजह से वह अपना कमोड साथ लेकर चलते हैं। 

    jaya bachchan

    jaya bachchan

    Photo Credit- Instagram 

    जया बच्चन को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, "पीकू मूवी में अमिताभ बच्चन पॉटी ही तो कर रही हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "पीकू मूवी पूरी तरह से सिर्फ बिग बी की पॉटी पर ही बेस्ड थी"। एक और यूजर ने लिखा, "फिर तो इनको पैडमैन भी नहीं पसंद आई होगी, क्योंकि फिल्म सोशल अवेयरनेस पर है, जिनका इनसे कोई नाता नहीं है"।