Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akhil Mishra Dies: '3 इडियट्स' के 'लाइब्रेरियन दुबे' अखिल मिश्रा का निधन, मामूली एक्सीडेंट बना मौत की वजह

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 12:49 PM (IST)

    Aamir Khan Starrer 3 Idiots Actor Akhil Mishra Passes Away आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के एक्टर अखिल मिश्रा के निधन की खबर आई है। एक मामूली एक्सीडेंट में एक्टर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अखिल मिश्रा की उम्र 58 साल थी। फिल्म 3 इडियट्स में उन्हें लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।

    Hero Image
    3 Idiots Actor Akhil Mishra Passes Away, X

     नई दिल्ली, जेएनएन। 3 Idiots Actor Akhil Mishra Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में काम कर चुके एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। एक्टर की उम्र महज 58 साल थी। 3 इडियट्स में उन्होंने लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हुआ निधन

    अखिल मिश्रा बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक मामूली एक्सीडेंट ने उनकी जान ले ली। 58 वर्षीय अखिल मिश्रा का निधन किचन में काम करने के दौरान पैर फिसलने की वजह से हुआ है। एक्टर के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- 3 Idiots Sequel: आमिर खान को डांट लगाने के चक्कर में करीना कपूर से हुई ये चूक, 3 इडियट्स के सीक्वल का खुला राज

    साथ में नहीं थीं पत्नी 

    हादसे के दौरान अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन बर्नर्ट, हैदराबाद गई हुई थीं। वहां वो एक शूट के सिलसिले में गई थीं। उन्हें जैसे ही इस अनहोनी की खबर मिले उन्होंने तुरंत वापस लौट आईं। पति के साथ अचानक हुए इस हादसे की खबर के बाद से वो गहरे सदमे में हैं। इस दुख की घड़ी में सुजैन पति अखिल मिश्रा की अंतिम यात्रा की तैयारी कर रही हैं।

    इन फिल्मों में किया काम

    अखिल मिश्रा ने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें डॉन, वेल डन अब्बा और हजारों ख्वाहिशे ऐसी समेत कई फिल्में शामिल है, लेकिन सबसे ज्यादा पहचान उन्हें आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स ने दिलाई। फिल्म में उनके निभाए किरदार लाइब्रेरियन दुबे ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ दी।

    यह भी पढ़ें- 3 Idiots Sequel: जल्द पर्दे पर लौटेगी रैंचो-राजू और फरहान की तिकड़ी! शरमन जोशी ने सीक्वल पर दिया बड़ा अपडेट

    उतरन ने टीवी पर बनाया पॉपुलर

    अखिल मिश्रा ने कई पॉपुलर टीवी शोज में भी काम किया है। सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें उतरन ने दिलाई। इस डेली सोप में उन्होंने उम्मेद सिंह बुंदेला का किरदार निभाया था। इसके अलावा अखिल मिश्रा, भंवर, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, भारत एक खोज और रजनी समेत कई टीवी शो का भी हिस्सा रहे हैं।