Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! Raid 3 का चल गया पता, डायरेक्टर ने तीसरी किस्त पर दे दिया अपडेट?

    Updated: Thu, 15 May 2025 03:58 PM (IST)

    Raid 3 बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और रितेश देशमुख की लेटेस्ट फिल्म रेड 2 की सफलता के बाद रेड 3 को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने तीसरी किस्त पर अपडेट दिया है जिसे जानकर कहीं न कहीं सिनेप्रेमियों की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    रेड 2 स्टार कास्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 (Raid 2) इस वक्त सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है। 2018 में आई रेड के सीक्वल के तौर पर रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई कर हर किसी को सरप्राइज किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फिल्मी गलियारे में रेड फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के आखिरी सीन को देखकर ये दावा किया जा रहा है कि रेड का तीसरी पार्ट भी जरूर आएगा। ऐसे में अब फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने रेड 3 (Raid 3) पर स्पष्टीकरण दिया है। 

    रेड 3 को लेकर बोले डायरेक्टर

    आईआरएस यानी आयकर विभाग अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन ने अपनी छाप छोड़ी है। रेड 2 की बंपर सक्सेस के बाद अब ये सुर्खियां भी तेज हैं कि इसका तीसरे पार्ट की संभावना भी है। दरअसल रेड पार्ट 2 के अंत में एक सीन दिखाया गया है कि जेल में रितेश देशमुख और सौरभ शुक्ला की मुलाकात होती है और उसे देख ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि रेड 3 में ये दोनों मिलकर अजय के खिलाफ नया षडयंत्र रचेंगे। 

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Collection Day 14: चीते की रफ्तार से विदेशों में दौड़ी रेड 2, 200 करोड़ से बस कुछ कदम दूर

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अब इस मामले को लेकर रेड के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने खुलकर बात की है। मिड के खबर के आधार पर उन्होंने कहा है- मैंने तो वो सीन मजे के लिए डाल दिया ताकि लोगों को वो अच्छा लगे। लेकिन भविष्य के बारे में कुछ भी अभी से कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि, मैं ये जरूर चाहूंगा कि अजय देवगन और रितेश देशमुख जैसे अभिनेताओं के से दोबारा काम जरूर करूं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    राजकुमार गुप्ता के इस बयान से ये साफ होता है कि कहीं न कहीं वह रेड की तीसरी किस्त की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, रेड 2 को आने में ही करीब 7 साल लग गए। ऐसे में अगर रेड 3 आती भी है तो उसमें लंबा वक्त लगना लाजिमी है। 

    रेड 2 की अब तक की कमाई

    गौर किया जाए अजय देवगन की रेड 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो दो सप्ताह में अब तक ये फिल्म 140 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड इसकी टोटल कमाई 180 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है। इसके साथ ही रेड 2 एक सुपरहिट फिल्म बनकर उभरी है। 

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Collection Day 14: रेड 2 के दूसरे हफ्ते का कलेक्शन देख भन्नाया मेकर्स का माथा, कमाई में आया जबरदस्त उछाल