Raid 2 Collection Day 14: रेड 2 के दूसरे हफ्ते का कलेक्शन देख भन्नाया मेकर्स का माथा, कमाई में आया जबरदस्त उछाल
Raid 2 Box Office Collection Day 14 अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने अब तक 132 करोड़ का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है और अभी भी वीक डे और वीकेंड में कमाल कर रही है। दूसरी फिल्में जहां पस्त होती नजर आईं वहीं रेड 2 का जादू अभी भी बरकरार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म रेड 2 बीते 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर मौजूद अन्य फिल्मों की रेड लगा दी और पिछले दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस की दौड़ का हिस्सा बनी हुई है। अजय देवगन अभिनीत फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई रेड का सीक्वल है।
पार्ट वन में अजय के साथ इलियाना डिक्रूज लीड रोल में नजर आई थीं। वहीं दूसरे पार्ट में इलियाना को वाणी कपूर से रिप्लेस कर दिया गया। वहीं रितेश देशमुख फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए।
फिल्म ने बनाए रखी अच्छी पकड़
राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 ने पिछले 14 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी है। सुबह के रुझानों के अनुसार, 14वें दिन, फिल्म की कमाई में दूसरे मंगलवार की कमाई से 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है, यानी 4.75 करोड़ रुपये। क्राइम थ्रिलर मूवी बिना किसी ऑफर के दनादन आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Raid 2 Worldwide Collection: अजय देवगन ने किया 'जाट', 'केसरी 2' का पत्ता साफ! 13वें दिन दुनियाभर में फिल्म का कब्जा
टिकट बिक्री में देखने को मिली तेजी
गौरतलब है कि अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को कल ब्लॉकबस्टर मंगलवार की मूवी ऑफर से मदद मिली, जिसके परिणामस्वरूप टिकट बिक्री में वृद्धि हुई। रेड सीक्वल ने कुल 126 करोड़ रुपये कमाए हैं। आज इसके 130 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने की उम्मीद है। टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित रेड 2, वर्तमान में केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग के साथ कॉम्पटीशन में चल रही है।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
फिल्म की कहानी इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की यात्रा पर आधारित है, जो छापेमारी करते समय एक वाइट कॉलर क्राईम का पता लगाता है। यह सात साल बाद पटनायक की वापसी का प्रतीक है। वहीं अब फिल्म के 14वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म 2.22 करोड़ रुपये अब तक जमा कर चुकी है। आगे ये आंकड़ा और भी बढ़ने की उम्मीद है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 132.32 करोड़ रुपये हो चुका है। आज अपनी रिलीज के दो हफ्ते पूरे करने के बाद, रेड 2 अब अपने तीसरे वीकेंड की ओर बढ़ रही है। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म का मुक़ाबला 17 मई, 2025 से शुरू होने वाली मिशन: इम्पॉसिबल- द फ़ाइनल रेकनिंग से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।