Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70s की हीरोइन ने 22 साल बाद किया कमबैक, 'रेड 2' और 'केसरी 2' को इस मामले में दी कड़ी टक्कर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 14 May 2025 03:56 PM (IST)

    पिछले कुछ समय में अजय देवगन की Raid 2 और अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है। इस बीच IMDb ने 70 के दशक की सुपरहिट अदाकारा की कमबैक फिल्म को जबरदस्त रेटिंग दी है जो कई सुपरहिट फिल्मों को भी नसीब नहीं होती।

    Hero Image
    सिनेमाघरों में छाई ये 70 के दशक की एक्ट्रेस (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में इस वक्त रेड 2 शानदार कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने महज 13 दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। मगर इनके अलावा एक और अभिनेत्री की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काट रही है। ये एक बंगाली फिल्म है जिसमें बॉलीवुड की 70 के दशक की अदाकारा ने काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना सुपरस्टार के छाई फिल्म

    9 मई 2025 को रिलीज हुई बंगाली फिल्म ‘अमर बॉस’ ने सिनेमाघरों में आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस इमोशनल ड्रामा फिल्म ने नॉन-हॉलिडे वीकेंड डे पर केवल 3 दिनों में1.10 करोड़ की कमाई कर ली है। इस लिहाज से ये 2025 की सबसे बड़ी बंगाली ओपनर बन गई है।

    Photo Credit- X

    बंगाली फिल्म के लिहाज से बेहद खास बात है क्योंकि ये बताता है कि रीजनल सीनेमा केवल एक वर्ग तक सीमित नहीं है। फिर भी, फिल्म ने ‘रेड 2’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और किंग खान की जवान को पछाड़ते हुए इसने IMDb से 9.3 की शानदार रेटिंग हासिल कर ली है। इस फिल्म की कहानी एक 77 साल की बुजुर्ग महिला के इमोशंस को दिखाती है।

    ये भी पढ़ें- Vijay Deverakonda की Kingdom हुई पोस्टपोन, आखिरी मौके पर मेकर्स ने बदली रिलीज डेट

    राखी गुलजार की दमदार वापसी

    ‘अमर बॉस’ में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री राखी गुलजार की लेटेस्ट रिलीज है जिन्होंने कई साल बाद पर्जे पर वापसी की है। उनके शानदार अभिनय ने ऑडियंस को इमोशनल कर दिया है। उनके साथ शिबोप्रसाद मुखर्जी का संवेदनशील अभिनय भी फिल्म का लाइमलाइट पार्ट बन गया है। नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी की निर्देशक जोड़ी ने इस कहानी को इतनी खूबसूरती से पेश किया कि सिनेमाघरों में इसे दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है।

    Photo Credit- X

    क्यों खास है ‘अमर बॉस’?

    फिल्म की एक खास बात और है कि इसने भारत-पाक के तनावपूर्व माहौल के बीच भी मेकर्स ने इसे ओटीटी पर नहीं सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया। अपनी सफलता से फिल्म ने साबित किया कि दमदार कहानी और शानदार अभिनय से जनता को थिएटर्स में खींचा जा सकता है। यह फिल्म बंगाली सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। अब देखना है आने वाले दिनों में ये क्या नया कमाल कर के दिखाती है।

    ये भी पढ़ें- Urfi Javed के Cannes 2025 डेब्यू पर अचानत लगा ब्रेक, एक कागज के टुकड़े ने तोड़ दिया फैशन प्लान