'परम सुंदरी' से भिड़ेगी Ajay Devgn की ‘Son of Sardaar 2’, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
Son of Sardaar 2 साल 2014 में अजय देवगन सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की एक फिल्म आई थी नाम था सन ऑफ सरदार। फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब लगभग 12 साल बाद इसका दूसरा पार्ट आने वाला है जिसमें सोनाक्षी की जगह मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट भी अब सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय पहले हमने आपको जानकारी दी थी कि सोनाक्षी सिन्हा का सन ऑफ सरदार 2 से पत्ता साफ हो गया है। इस फिल्म में अब आपको अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग पिछले साल स्कॉटलैंड में शुरू हुई थी।
कौन-कौन से किरदार आएंगे नजर
अब फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर शेयर करके इसकी जानकारी दी। फिल्म में अजय और मृणाल के साथ-साथ चंकी पांडे, रवि किशन, विंदु दारा सिंह, नीरू बाजवा समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Azaad Advance Booking: पहले दिन 99 रुपये में देख सकते हैं Rasha Thadani और अमन देवगन की Azaad; जानिए कैसे?
विजय कुमारा अरोड़ा हैं फिल्म के निर्माता
तरन आदर्श ने एक्स हैंडल पर लिखा, "अजय देवगन: 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट तय हो गई... 25 जुलाई 2025 #SonOfSardaar2 की रिलीज डेट है, जो #SonOfSardaar (2012) का सीक्वल है। #VijayKumarArora ने फिल्म का निर्देशन किया है।
AJAY DEVGN: 'SON OF SARDAAR 2' RELEASE DATE LOCKED... 25 July 2025 is the release date of #SonOfSardaar2, the much-anticipated sequel to #SonOfSardaar [2012].
Starring #AjayDevgn and #MrunalThakur, #SOS2 is directed by #VijayKumarArora.
Presented by #JioStudios and #DevgnFilms,… pic.twitter.com/zsTn7Kt80t
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2025
किस दिन रिलीज होगी सन ऑफ सरदार
फिल्म अब 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी। अब 12 साल बाद आ रहे फिल्म के सीक्वल को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। पार्ट वन में संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ने दुनिया भर में 161 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था।
हालांकि 25 जुलाई को एक और फिल्म रिलीज होने वाली है। अजय देवगन की सन ऑफ सरदारा 2 की टक्कर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’से होगी। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी।
अजय देवगन की आने वाली फिल्में
वहीं अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म आजाद को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी। इसके जरिए अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू करने वाले हैं। इसके अलावा 1 मई को वो ‘रेड 2’ में नजर आएंगे। इसके अलावा रकुलप्रीत कौर के साथ वो ‘दे दे प्यार दे दे 2’ भी लेकर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2019 में आई दे दे प्यार दे का सीक्वल है। इसमें तब्बू भी नजर आई थीं। फिल्म की दूसरा पार्ट 14 नवंबर, 2025 को रिलीज होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।