Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय और काजोल ने अमेरिका में कुछ यूं बिताए पल, देखें तस्‍वीरें

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 01:57 PM (IST)

    अजय के लिए उनकी फिल्‍म 'शिवाय' बेहद ही खास है, क्‍योंकि इसमें उन्‍होंने अभिनय करने के साथ ही इसका निर्देशन भी किया है। यह फिल्‍म दिवाली के मौके पर 28 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। वाकई में काजोल का मानना पड़ेगा, चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल हर जगह वो अपने पति अजय देवगन के साथ मजबूती से खड़ी रही हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए उन्होंने अपने करियर को दरकिनार कर बच्चों पर फोकस किया और अब जब प्रोफेशनल लाइफ में सक्रिय हो गई हैं तो पति की फिल्मों का जमकर प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई अजय की प्रोडक्शन फिल्म 'पार्च्ड' को लेकर वो सक्रिय दिखीं और अब उनकी फिल्म 'शिवाय' के प्रमोशन में उनका बखूबी साथ निभा रही हैं। अमेरिका दौरे पर इसकी साफ झलक देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना को लेकर हुई इतनी बड़ी चूक, प्रियंका ने पकड़ी गलती, लोग लेने लगे चुटकी

    अजय और काजोल ने अमेरिका के न्यूयॉर्क, शिकागो, डल्लास और सैन फ्रांसिस्को जैसे शहरों का दौरा किया और वहां 'शिवाय' के प्रमोशन के साथ-साथ लोगों का ढेर सारा प्यार मिला। अजय और काजोल दोनों ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें आपको इसकी झलकियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं अजय ने जल्द अमेरिका वापसी की उम्मीद भी जताई है।

    अजय और काजोल ने मशहूर एनबीए स्टार सतनाम सिंह के साथ भी मुलाकात की और तस्वीर खिंचवाई। इसके साथ अजय ने मजाकिया लहजे में लिखा, ''Suddenly felt like there was a wall between Kajol and me 😜 Jokes apart, @hellosatnam you stand tall and make us proud!''

    अक्षय कुमार की बेटी ने अपने बर्थडे पर देखें कैसे बना दिया उन्हें 'मगरमच्छ'

    अजय और काजोल सैन फ्रांसिस्को स्थित फेसबुक के ऑफिस भी गए, जहां उन्होंने यलो इंस्टाग्राम कार में बैठ कर तस्वीर खिंचवाई।


    आपको बता दें कि अजय के लिए उनकी फिल्म 'शिवाय' बेहद ही खास है, क्योंकि इसमें उन्होंने अभिनय करने के साथ ही इसका निर्देशन भी किया है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।