Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्‍म 'सरबजीत' में ऐसी दिखेंगी ऐश्‍वर्या राय और रिचा चड्ढा

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2016 04:37 PM (IST)

    फिल्‍म 'सरबजीत' में ऐश्वर्या राय का फर्स्‍ट लुक जारी कर दिया गया है। वो बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं रिचा चड्ढा का भी फर्स्‍ट लुक सामने आ चुका है और वो पंजाबी कुड़ी के लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

    नई दिल्ली। उमंग कुमार निर्देशित फिल्म 'सरबजीत' में ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। ये फिल्म पाकिस्तानी जेल में दम तोड़ने वाले भारत के सरबजीत सिंह की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें ऐश्वर्या राय, रिचा चड्ढा और रणदीप हुडा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में ऐश्वर्या बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आएंगी, जैसा कि इसके पोस्टर में साफ नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' के लिए अब आमिर खान घटाएंगे 25 किलो वजन

    इसके अलावा 'सरबजीत' के एक पोस्टर में रिचा चड्ढा का भी फर्स्ट लुक जारी हुआ है, जिसमें रिचा पंजाबी कुड़ी की भूमिका में नजर आ रही हैं। सलवार सूट और उस पर से लंबी चोटी में रिचा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

    आपको बता दें कि 'सरबजीत' निर्देशक उमंग कुमार की दूसरी बायोपिक है। इससे पहले उन्होंने बॉक्सर मैरीकॉम की जिंदगी पर फिल्म बनाई थी और 'मैरीकाॅम' टाइटल से बनी इस फिल्म ने दर्शकों की खूब वाहवाही भी लूटी थी। 'सरबजीत' बेहद भावनात्मक फिल्म है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में इसकी शूटिंग के दौरान एक डायलाॅग बोलते वक्त ऐश्वर्या इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखें भर आईं और वो सेट से चली गईं।

    रवीना टंडन ने शेयर की बेटी के शादी से जुड़ी ये प्यारी तस्वीर

    भारतीय किसान सरबजीत की पाकिस्तान के जेल में ही मौत हो गई थी। उन पर पाकिस्तान में जासूसी का आरोप लगाया गया था। इस फिल्म में रणदीप जहां सरबजीत की भूमिका में नजर आएंगे, तो वहीं ऐश्वर्या उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं। 26 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा।