Aishwarya Rai ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में छुए डायरेक्टर मणि रत्नम के पांव, यूजर बोले- संस्कार हो तो ऐसे
Aishwarya Rai Video फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है। ऐसे में मंगलवार को पोन्नियिन सेल्वन ’ की पूरी टीम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई। इस खास मौके पर ऐश्वर्या हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आई।

नई दिल्ली, जेएनएन। Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट को लेकर काफी चर्चा में है। 6 महीने पहले इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था। वहीं 28 अप्रैल को दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। ऐसे में 'पोन्नियिन सेल्वन ’ की पूरी टीम मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई।
ऐश्वर्या राय का लुक
इस खास मौके पर ऐश्वर्या हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आई। ऐश्वर्या राय के लुक की बात करे तो उन्होंने व्हाइट कलर का एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली सूट पहना था, जिसमें वो अप्सरा सी सुंदर लग रही थीं। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लेयर्ड नेकलेस और हाथ की डायमंड एंड एमेरल्ड से सजी अंगूठी पहनी थी।
ऐश्वर्या राय ने छुए मणि रत्नम के पैर
दरअसल, ये इवेंट ट्रेलर लॉन्च का था। मंच पर पहुंचते ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म डायरेक्टर मणि रत्नम के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने मणिरत्नम के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि उन्हें जब सर ने नंदिनी और मंदाकिनी कहकर पुकारा तो उन्हें बहुत अच्छा लगा। ऐश्वर्या हमेशा से मणिरत्नम को अपना गुरु मानती हैं।
#AishwaryaRaiBachchan had special moment with her guru#ManiRatnam 👑#PonniyinSelvan2
An #ARRahman Musical 🚩 pic.twitter.com/jmY4MT4psl
— ARR EXULTICS 👑 (@exulticsmusical) April 26, 2023
28 अप्रैल को फिल्म होगी रिलीज
'पोन्नियिन सेल्वन 1' में दक्षिण के चोल राजवंश में सत्ता संघर्ष और बदले की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के इस ट्रेलर से ये साफ नजर आता है कि पहले पार्ट में चोल शासकों का अधूरा बदला पार्ट 2 में पूरा होना वाला है। इस बार सिंहासन के लिए महायुद्ध देखने को मिलेगा। 'पोन्नियिन सेल्वन 2’ 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में फिल्म चियान विक्रम, कार्ति, जयम रवि, ऐश्वर्या राय, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, जयराम जैसे दिग्गज सितारे हैं। यह मूवी आईमैक्स में रिलीज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।