Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक बच्चन ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की ऐश्वर्या राय संग अपनी रोमांटिक तस्वीर, देखते ही फिदा हुए फैंस

    ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शाही शादी साल 2007 में अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में हुई थी। उनकी शादी में बड़े.बड़े स्टार्स शामिल हुए थे। दोनों ने साल 2011 में अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था। आज उनकी बेटी काफी बड़ी हो चुकी है।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Fri, 21 Apr 2023 03:20 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Bachchan Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Aishwarya-Abhishek 16th Wedding Anniversary: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को बॉलीवुड की पावरफुल कपल्स में से एक है। दोनों की शादी को आज 16 साल पूरे हो चुके हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक की आज वेडिंग एनिवर्सरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही के दिन यानी  20 अप्रैल, 2007 बच्चन परिवार के लाड़ले अभिषेक ने मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या को अपने जीवन साथी के रूप में चुना था। इस खास मौके पर अभिषेक ने अपनी पत्नी को खास अंदाज में विश किया है।  

    ऐश्वर्या को पति ने दी शादी की 16वीं सालगिरह की बधाई

    अभिषेक बच्चन शादी की 16वीं सालगिरह के मौके पर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन संग अपनी खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अभिषेक, ऐश्वर्या को गले लगाए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं। वहीं, अगर लुक की बात करें तो तस्वीर में कपल व्हाइट आउट फिट में काफी अच्छे लग रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अभिषेक ने सिर्फ 16 लिखा है और इसके साथ उन्होंने नजर का इमोजी बनाया है। इस फोटो पर कमेंट कर फैंस उन्हें शादी की 16वीं सालगिरह की बधाई देते नजर आ रहे हैं।

    बॉबी देओल ने मिलवाया थादोनों को

    बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी। जब दोनों की मुलाकात हुई उस दौरान ऐश्वर्या अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। वहीं, दोनों को पहली बार एक्टर बॉबी देओल ने मिलवाया था। इसके बाद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने गुरु, उमराव जान और धूम जैसी कई फिल्मों में काम किया। दोनों को इस दौरान एक-दूसरे को समझने का मौका मिला और साल 2007 में फाइनली दोनों ने शादी कर ली।