Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya Rai के साथ किया था काम, कर्ज के चलते टॉयलेट भी किया साफ, आज न्यूयॉर्क में मोटिवेशनल स्पीकर है ये एक्टर

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:21 PM (IST)

    बॉलीवुड में हर साल अपनी किस्मत आजमाने के लिए हजारों लोग आते हैं। कई लोगों को पहचान भी मिलती है लेकिन एक दिन अचानक ही वह गुमनामी में खो जाते हैं। ऐश्वर्या के एक ऐसे ही को-स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं। जो अपने सफल करियर को छोड़कर बॉलीवुड में आया लेकिन यहां आते ही उसने अपनी जिंदगी में सबकुछ गंवा दिया।

    Hero Image
    ऐश्वर्या राय के इस एक्टर की गलती पड़ी थी उसे भारी/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट जगत में आना कोई बड़ा चैलेंज नहीं है, लेकिन अपने आप को इंडस्ट्री में टिकाए रखना और टॉप पॉजिशन पर बने रहना बेहद मुश्किल है। अब तक इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे आए हैं, जिनके नाम भले ही लोगों को याद न हो, लेकिन उनकी शक्ल दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं। कई बार तो ज्यादा पाने की इच्छा से करियर में एक्टर्स ऐसे रिस्क ले लेते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ऐसे ही एक्टर के बारे में हम आपको अपने इस आर्टिकल में बता रहे हैं, जिसने साउथ में अपने सफल करियर को छोड़कर बॉलीवुड में एंट्री ली। हिंदी सिनेमा में आने के बाद उस एक्टर की किस्मत ऐसी सोई की टॉयलेट तक साफ करने की नौबत आ गई। कौन है पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या के साथ काम करने वाला वह अभिनेता नीचे पढ़ें पूरी डिटेल: 

    बॉलीवुड में हिट फिल्म देकर भी हुआ गुमनाम

    1996 में तब्बू के अपोजिट फिल्म 'काढाल डेसम' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले और आज गुमनाम हो चुके अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि मिर्जा अली अब्बास हैं। उन्हें इंडस्ट्री में 'अब्बास' के नाम से जाना जाता था। एक समय पर साउथ इंडस्ट्री में अब्बास का सिक्का चलता था। तमिल से लेकर मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ सहित उन्होंने साउथ की सभी भाषाओं में काम किया। 

    यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni संग होटल में रंगे हाथ पकड़ा गया था ये शादीशुदा डायरेक्टर! अब सालों बाद बताई पूरी सच्चाई

    हालांकि, बॉलीवुड में आने की जिद ने उनके बने बनाए करियर की नैया डुबो दी। साउथ की सभी भाषाओं में 27 फिल्में करने के बाद मिर्जा अली अब्बास ने साल 2002 में हिंदी फिल्म 'अंश' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने राजनाथ गुरु का किरदार अदा किया। 'अंश' एक बहुत बड़ी हिट हुई, लेकिन उनका करियर बॉलीवुड में फ्लॉप हो गया। 

    mirza ali abbas

    Photo Credit: Instagram 

    बॉलीवुड में काम करने की जिद ने किया सब बर्बाद

    डीएनए की एक खबर के मुताबिक, जब अब्बास बॉलीवुड में काम कर रहे थे, तो उन्हें साउथ से कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आए। हालांकि, हिंदी फिल्मों में काम करने की जिद के चलते उन्होंने उन ऑफर्स को ठुकरा दिया। उन्होंने महज तीन हिंदी फिल्मों में काम किया, जिसमें दिल के पीछे-पीछे और फिर शामिल है। साउथ से लगातार ऑफर ठुकराने के बाद धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया, धीरे-धीरे उनका करियर ड्राप हुआ और फिर एक दिन खत्म हो गया। 

    Photo Credit: Instagram

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद अपने एक पुराने इंटरव्यू में मिर्जा अली अब्बास ने ये बताया था कि उनकी फिल्में फ्लॉप होने की वजह से उनके पास काम नहीं था, जिसकी वजह से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। एक समय पर उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह रेंट भर सके। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क मूव किया और वहां पर सर्वाइव करने के लिए टॉयलेट क्लीनर और कैब ड्राइवर के रूप में काम किया। आज वह न्यूयॉर्क में ही मोटिवेशनल स्पीकर हैं। 

    Photo Credit: Instagram

    ऐश्वर्या राय के साथ  इस फिल्म में किया था काम

    करीब 20 साल तक फिल्मों में एक्टिव रहे मिर्जा अली अब्बास को ऐश्वर्या राय के साथ कंदुकोंदैन कंदुकोंदैन में काम किया था। ये फिल्म 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा तब्बू, ममूटी, अजीत कुमार भी मुख्य भूमिका में थे। अब्बास की आखिरी फिल्म साल 2014 में रामानुजन रिलीज हुई थी। साल 2015 में उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए फिल्मों को अलविदा कह दिया था और गुमनामी में चले गए थे। 

    यह भी पढ़ें: जब मॉब लिंचिंग के डर से Aishwarya Rai ने ठुकराई Kuch Kuch Hota Hai, ऑफर हुआ था ये रोल